शनमुखा वर्गी टेक लिमिटेड कम्पनी के प्रोडक्ट से किसानों को मिल रहा है लाभ
कटनी /स्लीमनाबाद …. अधिक तापमान के चलते शन्मुखा वर्गी टेक लिमिटेड के प्रोडक्ट से बहुत ही शानदार परिणाम हासिल किए जा रहे है एम डी ओ शरद कुमार दुबे ने बताया कि कटनी जिले में मक्का स्वीटकॉन की खेती तेवरी, लिगरी में वहुत्यात से की जाती है। है जिसमें घास की शिकायत आती थी जिससे किसानों को निदाई की समस्या होती है इस समस्या से निपटने हेतु किसान चारा मार दवाओं का उपयोग करते थे पर उन्हे सही रिजल्ट नहीं मिल पा रहा था इन सब समस्यायों के तोड़ के लिए शन्मुखा वग्रीटेक लिमिटेड के प्रोडक्ट टाईजन एसेसजिन प्रोडक्ट इसी वर्ष कम्पनी में आया और किसानों को डेमो रिजल्ट भी अच्छे मिले किसानों से लगातार मीटिंग कर किसानों को इस प्रोडक्ट की जानकारी दी गई और किसानों ने भरोसा किया जिसका रिजल्ट किसानों को अच्छा मिला जिन्होंने भी इस प्रोडक्ट का उपयोग किया वो सभी किसान अपने किसान भाइयों को, अपनी भुट्टे की फसल पर टाईजन, सेंट्राजित डालने की सलाह दे रहे हैं यह दवा. नजदीकी रिटेलर डीलर के पास उपलब्ध है कटनी जिले के ग्राम तेवरी में भी कम्पनी के प्रोडक्ट उपलब्ध है किसानों की फसल अच्छी हो किसान समृद्ध हो इसका सन्मुखा वर्गी टेक लिमिटेड कंपनी बहुत ध्यान रख रही है

