धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब

0

                बीच सड़क में शराबी करते है उत्पात

सिहोरा …..सिहोरा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बुढरा बुढरी  यहां पर बड़े लंबे समय से खुलेआम बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री का कारोबार तेजी से पनप रहा है   किराना दुकान चाय पान की दुकानों से खुलेआम अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है और स्थानीय आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन हाथ में हाथ धरे बैठा हुआ है बताया जाता है की शाम के 5  बजे के बाद से देर रात तक इन शराबियों का आतंक देखते ही बनता है गौरतलब है की य यहां से स्कूली बच्चियों महिलाएं व अन्य प्रबुद्ध जन निकलते हैं इन शराबियों के द्वारा महिलाओं से छींटाकशी की जाती है वहीं प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से अशोभनीय हरकतें की जाती हैं बीच सड़क में शराबी शराब पीकर डले रहते हैं जिससे अनेकों बार जाम की स्थिति निर्मित होती है  की इस आशय की अनेकों बार वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की गई  अब जल्द ही क्षेत्रीय जनइस आशय की शिकायत जिले के कलेक्टर दीपक सक्सेना से करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *