रैली धरना प्रदर्शन से कांग्रेस के जिला आंदोलन का आगाजसभा

सभा में वक्ताओं ने प्रदेश सरकार को ललकारा
जिला सिहोरा का हक है जिला लेकर रहेंगे
सिहोरा ……कांग्रेस पार्टी के सोमवार को रैली नुक्कड़ सभा धरना प्रदर्शन के साथ सिहोरा जिला आंदोलन का आगाज हो गया धरना प्रदर्शन के बाद आक्रोशित कांग्रेस पार्टी नेताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा नुक्कड़ सभा को कांग्रेस जिला आंदोलन संयोजक प्रदेश सचिव एवं पार्षद राजेश चौबे पार्टी के वरिष्ठ राजकुमार तिवारी सुबोध पांडे विनोद श्रीवास्तव अमोल चौरसिया बाबा कुरैशी जितेंद्र श्रीवास्तव ने संबोधित कर प्रदेश की भाजपा सरकार को 1 अक्टूबर 2003 को बने सिहोरा जिला में कलेक्टर एसपी पदस्थापना नहीं करने के लिए ललकारा और कहा की जिला सिहोर का हक है और इसे लेकर रहेंगे भले ही इसके लिए हमें अपनी जान क्यों ना गवाना पड़े सिहोरा जिला आंदोलन की रैली विश्राम गृह से प्रारंभ हुई रैली कोर्ट तिराहा मैंना कुआं राम जानकी मंदिर काल भैरव चौक झंडा बाजार आजाद चौक पुराना स्टेट बैंक चौराहा होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुंची रैली में सिहोरा ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल बहोरीबंद अजय गर्ग मझौली दिलीप सिंह राजपूत ढीमरखेड़ा आनंद मिश्रा पोंडा बहादुर पटेल गोसलपुर नंदकिशोर अग्रवाल के साथ संबंधित ब्लाक के पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल थे रैली में शामिल पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी का झंडा और तख्तियां लिए थे। तख्तियों मैं सिहोरा जिला के मांग के नारे लिखे थे।धरना प्रदर्शन में किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री पवन सोनी राहुल पांडे सोयल मिश्रा मनीष बिरहा गोलू तिवारी अरविंद पटेल जितेंद्र पटेल सत्येंद्र पटेल रमा चौरसिया मनीष शुक्ला संदीप शुक्ला प्रभात तिवारी गुड्डा भाई दीपक पटेल रिंकू शर्मा डॉक्टर रमेश पटेल ने सिहोरा जिला में कलेक्टर एसपी की पदस्थापना के लिए जमकर नारेबाजी कर सिहोरा जिला आंदोलन का आगाज किया धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेस पार्टी सिहोरा जिला आंदोलन संयोजक कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश चौबे ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम पुष्पेंद्र अहाके को ज्ञापन सौंपा। आंदोलन को सफल बनाने में अशोक खरे प्रकाश कुररिया घनश्याम बढ़गैया पार्षद कल्पना आलोक पांडे ममता गोटिया माधुरी गणेश दहिया रमेश पटेल पूर्व पार्षद संतोष खंपरिया एम मंसूर राजेश पटेल शंकर वंशकार रामलोचन कोल शेख साबिर फैज आलम शाह दिलीप जैन संजय लटोरी गुप्ता अशोक गोटिया शामिल थे।


