6 वाहिनी, जबलपुर में तीन दिवसीय हार्टफ़ुलनेस ध्यान सत्र का सफल समापन

जबलपुर…..पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, सेनानी 6वीं वाहिनी श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में दिनांक 27 अक्टूबर 2025 से 29 अक्टूबर 2025 तक चल रहे तीन दिवसीय हार्टफ़ुलनेस ध्यान सत्र का सफल समापन आज वाहिनी के लर्निंग सेंटर में किया गया। यह विशेष सत्र वाहिनी इकाई अस्पताल के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों एवं मिनिस्टीरियल स्टाफ के लिए आयोजित किया गया था। इस ध्यान सत्र का मुख्य उद्देश्य कर्मियों में मानसिक शांति, एकाग्रता एवं सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना था। समापन दिवस पर हार्टफ़ुलनेस प्रशिक्षक श्री संजीव ताम्रकार एवं श्री सुरेंद्र विश्वकर्मा द्वारा प्रार्थना एवं ध्यान सत्र के माध्यम से कार्यक्रम का समापन कराया गया। इस अवसर पर निरीक्षक मुख्य समवाय श्री विक्रम सिंह द्वारा वाहिनी की मुख्य लिपिक सुश्री सुमन सिंह को हार्टफ़ुलनेस की पुस्तक भेंट कर सभी उपस्थितजनों को ध्यान साधना से जुड़ने एवं नियमित अभ्यास हेतु प्रेरित किया गया। समापन सत्र में मुख्य लिपिक सुश्री सुमन सिंह, सुश्री अंजना पाठक, श्री रमेश बाबू, श्रीमती ग्रेसी गर्ग सहित अन्य बाबू स्टाफ उपस्थित रहे।


