मान्‍यता प्राप्‍त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्‍न

0


जबलपुर….जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आज स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के संशोधित कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर के लिए प्रासंगिक तिथियों को एक सप्ताह बढ़ाकर संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इसके अनुसार, गणना अवधि अब 11 दिसंबर हो गई है और मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया भी 11 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। नियंत्रण तालिका का अद्यतनीकरण और ड्राफ्ट रोल की तैयारी 12 दिसम्‍बर से 15 दिसम्‍बर तक की जायेगी। मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 16 दिसंबर को किया जाएगा और दावे-आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक होगी। इसके बाद, गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावे एवं आपत्तियों का निपटान 16 दिसम्‍बर से 7 फरवरी तक किया जाएगा। मतदाता सूची के मापदंडो की जांच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति की अवधि 10 फरवरी है और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पहले 2 हजार 154 मतदान केंद्र थे, लेकिन अब ईसीआई द्वारा अनुमोदित कुल मतदान केंद्र 2 हजार 320 हो चुके हैं। प्रस्तावित किए गए 166 नवीन मतदान केंद्रों में विधानसभा क्षेत्र पाटन के 29, बरगी के 18, जबलपुर पूर्व के 41, जबलपुर उत्तर के 7, जबलपुर केंट के 13, जबलपुर पश्चिम के 13, पनागर के 29 और सिहोरा के 16 मतदान केंद्र शामिल हैं।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी से शंकर श्रीवास्‍तव, श्री अभय सिंह, इंडियन नेशनल काँग्रेस से श्री संजय यादव, श्री फिरोज ठाकरे, बहुजन समाज पार्टी से श्री लखन अहिरवार और ओमप्रकाश पटेल शामिल थे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ज्‍योति परस्‍ते भी मौजूद थीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *