क्रूरता पूर्वक हो रहा था भैंसों का परिवहन वाहन जप्त
गौ सेवको की रही सराहनीय भूमिका
सिहोरा …..पुलिस थाना गोसलपुर के अंतर्गत एन.एच. 30 मोहतरा में स्थित टोल प्लाजा में सोमवार की रात गौसेवकों को जानकारी मिली की जबलपुर से ट्राला में क्रूरता पूर्वक भैंसों को भरकर उन्नाव ले जाया जा रहा है
सूचना मिलने पर गौ सेवको ने घेराबंदी करके वाहन क्रमांक MP20ZX6974 को पकड़ा जिसमें बहुत बेरहमी ढंग
से क्रूरता पूर्वक भैंस भरी हुई थी दर्जनों भैंस तो घायल हो चुकी है इसकी सूचना तत्काल गोसलपुर पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जप्त कर वाहन मालिक वाहन चालक और परिचालक के ऊपर पशु क्रूरता अधिनियम व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जप्त किए गए वाहन में सवार
29 भैंसों को पुलिस थाना
गोसलपुर के थाना प्रांगण में बांधकर रखा गया है
