जिले में हर्षोल्लास और सद्भाव के साथ मनायें जायेंगे सभी धार्मिक त्यौहार
कलेक्टर श्री यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न

कटनी ….कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में आगामी सभी त्यौहारों को अमन, शांति, सौहार्द और भाई-चारे की जिले की शानदार रिवायत के मुताबिक पर्वों एवं त्यौहारों को हर्षोल्लास एवं सद्भाव के साथ मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

शांति समिति की बैठक में शनिवार 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी, बुधवार 27 अगस्त को गणेश मूर्ति स्थापना, शुक्रवार 5 सितंबर को मिलाद-उन-नवी और रविवार 7 सितंबर को गणेश मूर्ति विसर्जन का पर्व और त्यौहार शांतिपूर्वक उत्साह के साथ मनाये जाने पर सर्वसम्मति से चर्चा हुई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहेरिया, एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता, नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे सहित सभी एसडीएम, थाना प्रभारी और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री यादव ने त्यौहारों के मद्देनजर नगर निगम को मंदिर परिसर और सभी आयोजन स्थलों के आस-पास साफ-सफाई और मार्गों के गड्ढों को भरने तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने त्यौहारों के मद्देनजर एकत्रित होने वाली भीड़ को देखते हुये शांति व कानून व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से पुलिस कंट्रोल रूम में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत पहुंचा जा सके।
उन्होंने कृष्ण जन्माष्टमी सहित अन्य सभी पर्वों व त्यौहार को देखते हुये बिजली विभाग के अधिकारियों को मंदिरों एवं मेला स्थानों पर विद्युत तारों व टेलीफोन तारों को व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने अधिकारियों को ताकीद किया कि त्यौहारों के दौरान चिन्हित स्थलों में चिकित्सक और दवाईंयों सहित 24 घंटे एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
कलेक्टर श्री यादव ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे त्यौहारों के मद्देनजर थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित करें और प्राप्त सुझावों के अनुरूप आवश्यक व्यवस्थायें और समयपूर्ण तैयारी सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि 7 सितंबर को सायंकाल से महाआरती उपरांत गणेश विसर्जन व चल समारोह सायं काल 7.30 बजे से प्रारंभ होगा। इसके लिए कटनी नदी के मोहन घाट एवं गाटर घाट में बड़ा विसर्जन जल कुंड बनाने के निर्देश दिये गये। शांति समिति के सदस्यों से आग्रह किया गया कि सभी प्रकार की प्रतिमाओं का विसर्जन जल कुंड में ही किया जाय ताकि नदी, नाला और तालाब के जलों में प्रदूषण न हो।
कलेक्टर ने विसर्जन स्थलों पर कुंड निर्माण, साफ-सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था एवं बैरिकेटिंग करने की हिदायत दी। मसुरहा घाट और पीर बाबा घाट पर भी पूर्व बर्षों की तरह इस वर्ष भी विसर्जन कुंड बनाने के निर्देश दिये गये हैं। सभी से सुगम यातायात बनाये रखने के नजरिये से यथा उचित स्थान व सीमा निर्धारण के साथ पंडालों का निर्माण कराने और सभी पंडालों को अस्थायी विद्युत कनेक्शन अवश्य लेने के निर्देश दिये गए।
इसके अलावा विसर्जन कुंडों में पुलिस बल और कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती के साथ-साथ विसर्जन स्थल पर होमगार्ड के जवान, तैराक, गोताखोर, लाइफ जैकेट, मोटर बोट आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए।
कलेक्टर श्री यादव ने 7 सितंबर की शाम को गणेश उत्सव एवं विसर्जन पर जुलूस मार्गों में मांस-मछली की दुकानें बंद कराने के निर्देश नगर निगम को दिये। इसी प्रकार मिलाद-उन-नवी के दौरान 5 या 6 सितंबर को निकलने वाली मोटर साइकल रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा ने शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों से हेलमेट का उपयोग हर हाल में करने का आग्रह किया और वाहन रैली एवं जुलूस के दौरान अस्त्र-शस्त्र व आतिशबाजी का उपयोग नहीं करने की बात कही।