सिहोरा में फर्जी डॉक्टरों का हाई प्रोफाइल मामला लगातार जारी

0

   उसमानी पर जांच और कार्यवाही के सीएमएचओ  का आदेश

कार्यवाही तो हुई लेकिन वरिष्ठ अधिकारी को जानकारी ही नहीं

सिहोरा….खितौला रेलवे फाटक के समीप गुप्त रोग के इलाज का बोर्ड लगाकर क्लीनिक में पुट्ठी करने वाले सहित एक और लड़के को बैठाकर उसमानी क्लिनिक के नाम से चल रही क्लिनिक दिल्ली के फिरोज खान के नाम पर संचालित हो रही है, जिस पर संज्ञान लेते हुए जबलपुर सीएमएचओ संजय मिश्रा ने बीएमओ सिहोरा को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है

                       यह है मामला 

बताया जा रहा है की खितौला में दिल्ली का रहने वाला फिरोज खान का दावा है की वो डॉक्टर है और उनके पास सब डिग्री हैं,लेकिन सूत्रों की मानें तो खितौला की क्लीनिक कुशल कुशवाहा द्वारा चलाई जा रही है जो की शहडोल का रहने वाला है जिसकी जस्ट डायल सहित पुरानी fb की यदि जांच करें तो यह खुद को डॉक्टर लिखता है लेकिन ये बहुत कम पढा लिखा है,और गुप्त रोगियों  के रोग के इलाज के नाम पर धड़ल्ले से रुपये लूट रहा है।

                  एक सप्ताह में खुलती है क्लीनिक 

वहीं सूत्रों की मानें तो फिरोज खान दिल्ली वाले ने मध्यप्रदेश में अलग अलग नाम से अनगिनत क्लिनिक  खोल रखी है, जिसकी एक ब्रांच खितौला रेलवे फाटक के पास के समीप किराये के मकान में हर शुक्रवार के दिन खोल कर धड़ल्ले से कुशल कुशवाहा को डॉक्टर के रूप में पेश कर गुप्त रोगों के ईलाज के नाम पर लोगों से रुपये लूट रहा है,इतना ही नहीं  क्लिनिक के हाल देखें गए तो अंदर का नजरा देखकर हमारे होस उड़ गए,पर्दे के पीछे अंदर डब्बे में बेर के  परचून जैसे चूरन रखे मिले सूत्रों की मानें तो यही दवाई ये लोग 2 से 5 हजार रुपये में गुप्त रोगियों को देते हैं।

        सार्वजिनक रूप से बताने में शरमाते हैं 

गौरतलब है की गुप्त रोग से पीड़ित व्यक्ति इलाज के दौरान यदि लापरवाही भी हुई तो सार्वजिनक रूप से बताने में सरमाता है,लोगों की मानें तो ये लोग इसी का फायदा उठाकर दवाई के रूप में चूर्ण भस्म देकर ग्राहक से मनचाही रकम लूटने का खेल -,खेल रहे हैं

                  क्या कहते हैं अधिकारी

                      संजय मिश्रा

जबलपुर  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO)

जब हमने जनमत न्यूज से सीएमएचओ से जानकारी मांगी तो सी एमए चओ जबलपुर का कहना था

यह था हमने सिहोरा बीएमओ  अर्सिता खान को निर्देश दिया था

अभी तक बीएमओ ने जवाब नही दिया  में जानकारी मांगता हूं

कार्यवाही पूरी कर अपने अधिकारी नहीं बता पाई  मैडम

                          अर्सिता खान

                बीएमओ   सिहोरा।

सिहोरा में  लगातार बड़ी-बड़ी घटनाएं रोज हो रही है

                   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *