भिटोनी अंधी हत्याकांड का सिहोरा पुलिस द्वारा खुलासा

सिहोरा…..पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अज्ञात आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया जिसके परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा तथा प्रभारी एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमति आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन मे थाना सिहोरा निरीक्षक विपिन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
टीम के द्वारा घटनास्थल पर पाये गये परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं ग्रामवासियो से पूछतांछ के आधार पर लगातार संदेहियों से पूछतांछ की गई तथा सायबर सेल से तकनीकी साक्ष्य संकलित किये गये। संदेह के आधार पर गांव के सुनील कोल एवं शनि कोल से पूछतांछ के दौरान पुलिस को गुमराह करते हुये जानकारी दिये जिनको थाना तलब कर सघनता से पूछतांछ की गई जिनके द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुये बताये कि आरोपी सुनील कोल का मृतक कैलाश कोल से पुराने पैसो के लेन-देन को लेकर वाद-विवाद हुआ था जिस दौरान मृतक कैलाश ने आरोपी सुनील के साथ घर पर मारपीट किया था जिससे उसकी गांव में बेईज्जती हुई थी। मृतक झगडेलू प्रवृत्ति का व्यक्ति था जिसका गांव में आये दिन विवाद होते रहता था। इस घटना के बाद से आरोपी सुनील कोल मृतक कैलाश कोल को मारने के लिये मौके की तलाश में था। दिनांक 31.10.2025 को ग्राम भिटौनी की चंडी (मेला) था तब रात्रि करीब 09ः00 बजे आरोपी सुनील कोल ने मृतक कैलाश कोल को चंडी मेला तरफ अकेले जाते देखा जिसके बाद अपने अन्य साथी शनि कोल को उसके घर से बुलाकर लाया और अपने घर की बाडी से बांस की लाठी निकालकर दोनो चंडी मेला तरफ मृतक की तलाश में रात्रि करीबन 11ः00 बजे गये तभी जेठू गडारी के खेत पर मृतक कैलाश कोल अकेला आते दिखा जिसको घेरकर आरोपी सुनील कोल और शनि कोल ने लाठी से मृतक कैलाश कोल के सिर में बार-बार जान से मारने की नियत से वार किये जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद लाठी को दोनो आरोपियो द्वारा घटनास्थल के कुछ दूरी पर फेंककर भाग गये। जांच के दौरान आरोपीगणों से घटनावक्त पहने हुये कपडे जप्त किये गये जिसमें दोनो आरोपियों के कपडो में खून के धब्बे पाये गये इसके अलावा आरोपीगणों के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त बांस की लाठियां जप्त की गई जिसमें भी खून के धब्बे पाये गये जिनको परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है। पूछतांछ के बाद आरोपी सुनील कोल एवं शनि कोल को दिनांक 11.11.2025 को गिरफ्तार कर माननीय जे0एम0एफ0सी0 महोदय सिहोरा की न्यायालय में न्यायिक रिमांड प्राप्त करने हेतु पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका
सनसनीखेज घटना का खुलासा करने में उप निरीक्षक विनोद बागरी, एल0एल0 रजक, प्र0आर0 गणेश्वर सिंह, स0उ0नि0 मुन्ना गोटिया, वरिष्ठ आरक्षक नीरज चौरसिया, आरक्षक देवराज पटैल, सोमदीप पटैल, प्राईवेट चालक पिंकू विष्वकर्मा की विशेष भूमिका रही।


