देवरी मंगेला में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ

0

मंडल अध्यक्ष ने तौल कांटा का विधिवत

पूजा कर खरीदी कार्य की शुरुआत की

उमरियापान ….. प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति देवरी मंगेला के केंद्र क्रमांक 1 में धान खरीदी का मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया ने बुधवार को खरीदी केंद्र में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ किया खरीदी कार्य शुरू होते ही किसानों में उत्साह का माहौल देखने को मिला । कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, केंद्र प्रभारी एवं किसान बन्धु उपस्थित रहे ।
मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, समाजसेवी राजेश ब्यौहार, मंडल महामंत्री अंकित झारिया व संदीप सोनी ने किसानों को पुष्प माला पहनाकर खरीदी कार्य की शुरुआत की । प्रथम दिन पड़रिया खुर्द के विजय पटेल व बद्री पटेल की धान उपज की तौल किया । किसानों ने बताया कि समय पर खरीदी प्रारंभ होने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि, तय समय पर धान खरीदी शुरू होने से उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी । किसानों ने प्रशासन और शासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, सुचारू खरीदी प्रक्रिया ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देती है और किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है । देवरी मंगेला धान खरीदी की शुरुआत उत्साह, अनुशासन और सुव्यवस्थित माहौल में हुई ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, समाजसेवी राजेश ब्यौहार, मंडल महामंत्री अंकित झारिया, संदीप सोनी, केंद्र प्रभारी कमोद तिवारी, अमित मिश्रा, यज्ञ नारायण कुरारिया, अशोक दुबे, अरविंद झारिया सहित किसान बन्धुओं की उपस्थिति रही । केंद्र प्रभारी कमोद तिवारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *