समर्थन मूल्य में धान खरीदी प्रक्रिया प्रारंभ

सिहोरा….. जिले की मझौली तहसील के अंतर्गत संचालित
सेवा सहकारी समिति सहजपुरा के अंतर्गत बनाए गए संस्कार वेयर हाउस खिन्नी रोड गोसलपुर में बनाए गए धान खरीदी केंद्र में गत दिवस शासन द्वारा स्थापित समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रक्रिया प्रारंभ की गई इस दौरान अनेक किसानों की धान की उपज की तौल कराई गई इस मौके पर खरीदी व्यवस्था संभाल रहे कर्मचारियों एवं वेयरहाउस संचालक सहित कृषकों की उपस्थिति में पूजन अर्चन कर विधि विधान के साथ धान खरीदी प्रक्रिया का शुभारंभ हुआ इस मौके पर सहायक समिति प्रबंधक शैलेन्द्र तिवारी विकास खरे रविशंकर
श्रीवास्तव वेयरहाउस मालिक अनिल कुमार जैन सिद्धार्थ जैन सुरेश प्रसाद द्विवेदी निशांत शर्मा ग्रेडर सहित अनेक कृषक उपस्थित रहे



