सिहोरा जिला आन्दोलन हुआ उग्र फूंका पुतला

। गंभीर हालत में अनशनकारी प्रमोद साहू अस्पताल में भर्ती*
आज तीसरे दिन भी बंद रहेगा सिहोरा खितौला
कृषि उपज मंडी बंद रही,रैली भी निकाली,
यातायात ठप्प रहा
सिहोरा- सिहोरा जिला की मांग को लेकर सर्व दलीय लक्ष्य जिला आन्दोलन समिति के संयोजन में विगत दिनों से जारी आन्दोलन ने अब उग्र रुप धारण कर लिया है। आन्दोलन कारियों ने जहां रैली के दौरान शासन प्रशासन का पुतला फूंका टायर जलाये वहीं रैली में सिहोरा विधायक मुर्दाबाद के नारे भी लगाये बुधवार को भी सिहोरा खितौला बंद पूरी तरह से सफल रहा आज गुरुवार को भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय व्यापारियों ने लिया गया है। वहीं विगत मंगलवार से जल भी त्याग देने से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व प्रचारक प्रमोद साहू की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शांति व्यवस्था कायम रखने पुलिस ने सिहोरा में विशाल फ्लेग मार्च भी निकाला।
बाजार में सन्नाटा पसरा,यातायात ठप्प*
जिला की मांग को लेकर मंगलवार से प्रारम्भ हुआ सिहोरा खितौला बंद आज भी जारी रहा बाजार में जहां सन्नाटा पसरा रहा वहीं कृषि उपज मंडी भी बंद थी स्कुल तो लगे पर बच्चों की संख्या कम थी जबलपुर कटनी सहित मंझगवा,मझौली जाने वाली बसें भी बाहर से ही चली आटो भी कम चलने से बाहर से आने जाने यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यातायात पूरी तरह से ठप्प रहा।चाय पान तक की दुकानें बंद थी।
आखरी सांस तक जारी रहेगा सत्याग्रह
विगत पांच दिनों से जारी आमरण अनशन एंव जल त्यागने वाले संघ के पूर्व प्रचारक प्रमोद साहू
ने दोपहर में कहा इस मातृभूमि को जिला बनवाने में आखरी सांस तक अपना सत्याग्रह जारी रखुंगा चाहे इसके लिए मुझे अपने प्राणों की आहूति क्यों न देना पड़े। उनका यह संकल्प सुनते ही भीड़ में गुस्सा और जोश दोनों और उफान पर आ गए। पूर्व विधायक दिलीप दुबे,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश पांडे को छोड़कर बाकी भाजपा नेताओं के इस आन्दोलन से दूरी बना लेने से आन्दोलन कारियों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है। इसी तरह जिला के लिए शासन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कदम न उठाए जाने से नाराज़ नगर पालिका के अनेक भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने भी अपने स्तीफे की पेशकश की है।
विशाल वाहन रैली में लगे सरकार विरोधी नारे
सिहोरा जिला बनाने की मांग को लेकर धरना स्थल पुराने बस स्टेंड से प्रमोद साहू के साथ विशाल वाहन रैली निकाली गई जो सिहोरा खितौला के मुख्य मार्गो से होकर निकली जिसमें ,विधायक सिहोरा मुर्दाबाद,होश में आयो,सहित “सिहोरा जिला बनाओ”, “अब और इंतजार नहीं” जैसे नारों से पूरा नगर गूंजता रहा। बावजूद इसके सरकार की ओर से अब तक न कोई आश्वासन न कोई संकेत सामने आया है। इसी कारण आंदोलनकारियों में रोष और अधिक बढ़ गया है


