गौरव जॉर्जिया के तबलीसी में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

जबलपुर/सिहोरा…..शहर के जाने माने कराटे खिलाड़ी एवं कोच गौरव सिंधिया शुक्रवार 9-12 – 2026 तक जॉर्जिया के तबलीसी शहर में होने जा रही वर्ल्ड कराटे सीरीज ए कराटे प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता आगामी वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप की क्वालिफ़ाइंग प्रतियोगिता है। गौरव सिंधिया विश्वामित्र एवॉर्डी स्व. रतन गंभीर के छात्र हैं एवं प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी पवन सिंधिया के पुत्र हैं।
गौरव सिंधिया के इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश ओलम्पिक संघ के सचिव श्री दिग्विजय सिंह, कराटे डेवलपमेंट एसोसिएशन जबलपुर के अध्यक्ष एडवोकेट जय सचदेवा एवं जिला खेल अधिकारी आशीष पांडे ने बधाई दी एवं जीतने का आशीर्वाद दिया



