विजय आजक्स के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त सिहोरा

सिहोरा …शनिवार को बाबा साहब के परि निर्माण दिवस पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन सिहोरा के बी आर सी सी भवन मे आयोजित किया गया


साथ ही कार्यक्रम उपरांत सिहोरा नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक विजय बैगा को आजक्स संघ सिहोरा का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया,
कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष आजक्स जबलपुर से श्री राजेंद्र तेक़ाम धीरेंद्र सिंह के साथ तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र महोबिया,
अनिल दहिया मनोज कोरी दिलीप मार्को, गोपाल महोबिया, के पी दीवान, राम सुजान दहिया
शेष राम धुर्वे,संतोष बैगा, गुड्डा बैगा मझौली,सेवा लाल बैगा मझौली, सुरेश बैगा, मोती लाल बैगा,दादू राम बैगा,श्याम चौधरी, बसंत बैगा, राहुल सिंह सेंगर के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे
विजय के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त होने पर सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की


