रात के अंधेरे में आयरन ओर अवैध उत्खनन गिदुरहा

सिहोरा…. सिहोरा जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गिदुरहा मैं रात के अंधेरे में खनिज संपदा आयरन ओर अवैध उत्खनन करने का मामला प्रकाश में आया है
सूत्रों के मुताबिक गिदुरहा के पास जंगल में बीते 15 रातों से
कुछ लोग बड़ी बड़ी पोकलेन मशीन लगाकर सैकड़ो टन आयरन ओर खनिज निकाल कर हाईवे डंपरों के माध्यम से खनिज को गंतव्य तक पहचाने का कार्य कर रहे है
आपको बता दें कि सिहोरा के गिदुरहा एवं आसपास के क्षेत्र में रेड ऑक्साइड मैंगनीज आयरन ओर लेटराइट जैसे अन्य खनिज प्रचुर मात्रा में है
जहां से यह कार्य किया जा रहा है इसमें ग्राम पंचायत का तालाब स्वीकृत था कुछ वर्षों पूर्व भी इसी स्थान में सैकड़ो टन आयरन ओर का अवैध उत्खनन किया गया था
अखबारों में खबर प्रशासन के बाद यहां अवैध कार्य को प्रशासन ने बंद कराया था
अखबारों की हेडलाइन बने सिहोरा के गिदुरहा में आयरन ओर का खेल कुछ समय से पुन शुरू हो चुका है
अब खनिज आयरन ओर के इस खेल में प्रशासन कब तक अपनी भूमिका निभाता है या यह अवैध उत्खनन जारी जारी रहेगा
क्या कहते हैं जिम्मेदार
आप के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है
कार्यवाही अवस्य होगी लेकिन
तीरेका नया होगा
शैलेश मिश्रा
सहायक खनिज अधिकारी जबलपुर


