राशन वितरण के फिंगर लगवाकर राशन की कालाबाजारी के आरोप,
सिहोरा-ग्रीन कार्डधारी गरीब परिवार के लोगों को सरकारी अनाज नहीं मिलने से विकासखंड मझौली के ग्राम खलरी के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग विगत महीनो से राशन न मिलने की वजह से परेशान है। गरीब राशन वितरण प्रणाली के लिए राशन दुकान विक्रेता के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो गए हैं। आपूर्ति विभाग के पूरे सिस्टम में लूट मची है जिसका खमियाजा गरीब हितग्राही भुगत रहे हैं।


मामला जबलपुर जिले के विकासखंड मझौली के ग्राम पंचायत खलरी का है जहाँ राशन दुकान के संचालक सेवक चक्रवर्ती ने गरीबों को मिलने वाला गेहूं एवं चावल वितरण करने के लिए दो सप्ताह पहले सी ग्रीन कार्ड धारी करीब सभी हितग्राहियों से बायोमेट्रिक अंगूठा लगवा लिया था इसके बाद राशन दुकान विक्रेता रामसेवक ने राशन तो वितरित नहीं किया, बल्कि दो सप्ताह बाद ग्रामीणों को बोल दिया की राशन दुकान का जहां राशन रखा था वहां से आधा राशन चोरी हो गया है जबकि ग्रामीणों ने सिहोरा अनूविभागीय अधिकारी को आवेदन सौंप कर कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राशन दुकान संचालक द्वारा राशन चोरी होने का कहना बेबुनियाद है ग्रामीणों का कहना है कि वितरण होने वाले राशन को रामसेवक चक्रवर्ती गांव से बाहर किसी मकान में खाली करवाकर रखवा देता है जिससे ग्रामीणों को राशन की कालाबाजारी करने की शंका बनी रहती है। ग्राम वासियों ने दुकान संचालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि राशन की चोरी नहीं हुई ये दुकान संचालक ने साजिश के तहत राशन को बेच दिया है जिससे किसी को शक न हो जबकि जहाँ से राशन चोरी हुआ है वहाँ कमरे के अंदर एवं बाहर अनाज गिर पड़ा है मकान के बाहर यदि लेकिन 40 से 50 कट्टी अनाज चोरी जाता तो सड़क में भी कुछ तो अनाज गिरता या कोई ऐसे निशान बगैरह होते जिससे राशन चोरी का प्रमाण समझ आता, वही ग्राम के लोगों को इस वजह से भी शंका है की राशन दुकान का माल जहां रखा जाता था वहां बड़ा ताला लगा रहता था लेकिन चोरी होने के बाद रामसेवक चक्रवर्ती ने पुलिस को छोटा सा ताला दिखाया । जबकि मई माह में वितरित होने के लिए जो राशन आया है वह इंदिरा कॉलोनी में गांव से 2 किलोमीटर दूर रखवाया गया है जिससे ग्रामीणों को लगातार कालाबाजारी करने की शंका बनी हुई है।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,
महीने भर से राशन न मिलने से परेशान हितग्राहियों ने सरपंच सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहोरा को लिखित आवेदन देकर राशन दुकान में हुई चोरी या गरीबों के राशन की कालाबाजारी की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
इनका कहना है-
मुझे अभी इस मामले की जानकारी नहीं है सम्बंधित अधिकारियों से बात कर जाँच कराई जाएगी।
रुपेश सिंघई
एसडीएम सिहोरा