बिजली विभाग की लापरवाही का दंश झेल रहे हरिजन बस्ती के वाशिंदे

0


सिहोरा…..सिहोरा तहसील के अंतर्गत स्थापित विद्युत वितरण केंद्र गोसलपुर के अधीन देवनगर गांव के हरिजन वार्ड में यहां के रहवासी पिछले कई महीनो से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं कहीं बिजली की बार-बार ट्रिपिंग तो कहीं लो वोल्टेज का दंश झेलने को मजबूर इन लोगों द्वारा अनेकों बार विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को बताया गया परंतु किसी ने उनकी समस्या नहीं सुनी आपको बता दें की उनके मोहल्ले में लगे ट्रांसफार्मर
से अनेक किसान अपने कृषि पंप के कनेक्शन फसा कर 24 घंटे खेतो की सिंचाई कर रहे हैं जिसके कारण ट्रांसफार्मर भी खराब हो रहे हैं वहीं हमेशा लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है वही काफी दिनों से ट्रांसफार्मर में अर्थ करंट न आने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है ग्राम के लोगों ने बताया की अनेकों बार विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया परंतु इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है मजबूरी में ऐसी भीषण गर्मी में लोगों को बिना बिजली के रहना पडता है और अनेक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है ग्राम के लोगों का कहना है की स्थानीय विद्युत अमला की लापरवाही के चलते इस मोहल्ले में विद्युत की बड़ी समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है मोहल्ले के रमेश कोरी मंजू कोरी रानू कोरी दुलारी बाई रेशमा सीता अंजली ने बताया की अगर जल्द विद्युत समस्या का समाधान नहीं किया गया तो समस्त मोहल्ले वासी मिलकर विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव करेंगे
***इनका कहना है
मेरे ग्राम पंचायत क्षेत्र के हरिजन मोहल्ले में बिजली की समस्या काफी लंबे समय से विद्यमान है जगह-जगह केवल झूल रहे हैं स्थानीय लाइनमैन फोन नहीं उठाते उक्त संबंध समस्या से जेई को भी अवगत करा दिया गया है अब पंचायत कार्यालय द्वारा जिला पंचायत सीईओ को पत्र
प्रेषित किया गया है
परसराम पटेल
सरपंच
ग्राम पंचायत देवनगर


इस मोहल्ले के ट्रांसफार्मर में
ओवरलोड के चलते केवल खराब
हो जाती है जिसे बनवाया जा रहा है
रमेश सिन्हा
जेई गोसलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *