सरकारी भूमि पर कब्जे के विरुद्ध प्रशासन की कार्रवाई करोड़ो की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त
नयाब तहसीलदार श्री मति सुनीता मिश्रा की बड़ी कर्यवाही
सिहोरा – सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण के विरुद्ध चल रही कार्रवाई के बीच मझौली तहसील के पोडा़ सर्किल अंतर्गत ग्राम छपरा की लगभग 25 एकड़ भूमि पर कब्जा कर खेती-किसानी करने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शासकीय रकवे को अतिक्रमण मुक्त कराया।
इनकी उपस्थिति में हुई कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार पोड़ा श्रीमति सुनीता मिश्रा एवं पटवारी योगेन्द्र परोहा,अमित त्रिपाठी,तेज सिंह ठाकुर,रोहित तिवारी,दिलीप सिंह ठाकुर ने ग्राम छपरा प.ह.न.82 वृत्त पोंडा के खसरा. नं. 132, 131, 128, 248, 661, 665, 689, 676, 673,674 के कुल रकबा 25 हैक्ट. लगभग 25 एकड़ जमीन अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त करवाकर ग्राम पचायत छपरा सचिव एवं सरपंच मिथिलेश कुमार मिश्रा के सुपर्द की है कार्रवाई के दौरान खेत की फसल को भी नष्ट किया गया। राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि की जल्द ग्राम विकास की योजनाओं में उपयोग किया जाएगा।नायव तहसीलदार सुनीता मिश्रा के अनुसार ग्राम छपरा की शासकीय भूमि पर लोग अतिक्रमण कर खेती कर रहे थे। उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने पूर्व में बेदखली आदेश भी जारी किए गए थे लेकिन अतिक्रमण कार्यों ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया था जिसके चलते 16 मई को शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव की सुपुर्दगी में दिया गया।
किसानों में हर्ष व्याप्त
प्रशासन की कार्यवाही से ग्राम के भूमि स्वामी किसानों में हर्ष व्याप्त है किसानों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर किसानों के खेत जाने का रास्ता तक बंद कर दिया था। जिसके चलते भूमि स्वामी किसान भी लंबे समय से अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे थे।

