सूर्या ढाबा में चल रहा था डीजल-पेट्रोल बेचने का धंधा
छापेमारी : 1350 लीटर डीजल, 300 लीटर पेट्रोल जब्त

सिहोरा सूर्या ढाबा की आड़ में डीजल-पेट्रोल बेचने का धंधा चल रहा था। भनक लगते ही क्राइम ब्रांच और सिहोरा पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके से 1350 लीटर डीजल, 300 लीटर पेट्रोल पकड़ा है। साथ ही संचालक को दबोच लिया गया है। देर रात तक कार्रवाई जारी रही। सूत्रों की माने तो में डिपो से आने वाले डीजल और पेट्रोल को टैंकरों से निकालकर फिर उसे बेचने का काम सूर्या ढाबा में चल
रहा था। जिसकी सूचना क्राइम ब्रांच को मिली। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने सिहोरा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेड मार दी। अचानक हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से 1350 लीटर डीजल, 300 लीटर पेट्रोल समेत बिक्री के नगद 15500 अन्य उपकरण जप्त करते हुये विभिन्न धाराओ के तहत सिहोरा थाने में देर रात तक वैधानिक कार्यवाही जारी रही। सूर्या ढाबा के संचालक बब्लू ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। मामले में नए खुलासे हो सकते है।
कार्यवाही में सिहोरा थाने के सब इंस्पेक्टर धुर्वे मुकेश राजपूत परमजीत यादव क्राइम ब्रांच से अजय पांडे संजय मिश्रा मोहम्मद इस्माइल रंजीत यादव प्रमोद सोनी आदि की प्रमुख भूमिका थी