सचिव के दर्शन दुर्लभ कलेक्टर को सौंपेंगे शिकायत
सिहोरा…. जनपद पंचायत सिहोरा के अंतर्गत गोसलपुर के निकट स्थित ग्राम पंचायत
रानीताल में पदस्थ सचिव देवेंद्र कौरव की कार्यशैली एवं
कार्य प्रणाली से पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रानीताल रामनगर नये गांव मढौद की आम जनता बेहद परेशान है ग्राम पंचायत कार्यालय में हमेशा ताला लटका रहता है पंचायत सचिव के दर्शन दुर्लभ रहते है जिससे लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता लोगों ने बताया की सचिव हमेशा ग्राम पंचायत से लापता रहते हैं एवं ग्रामीणों द्वारा फोन लगाने पर फोन भी नहीं उठाते जिससे लोगों को छोटे-छोटे काम के लिए बेवजह परेशान होना पड़ता है या तो फिर सचिव के ग्रह ग्राम या जनपद कार्यालय के चक्कर काटना पड़ता है लोगों का
कहना है की सचिव की
लापरवाही की मौखिक शिकायत अनेकों बार जनपद पंचायत सिहोरा के उच्च अधिकारियों से भी की गई है परंतु सचिव के कार्य शैली एवं कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं हुआ है सचिव की लापरवाही के चलते अनेक निर्माण कार्य और विकास कार्य आधे अधूरे पडे है साथ ही सचिव की मिली भगत से क्षेत्र में हरे भरे पेड़ों का कत्लेआम व मुरूम का
अवैध उत्खनन जोऱो पर चल रहा
है लोगों ने बताया की अब शीघ्र ही ग्राम पंचायत के सचिव की शिकायत जिला प्रशासन के
मुखिया को सौंप कर वैधानिक
कार्यवाही की मांग की जावेगी
