100 % हो बच्चो को पल्स पोलियों दवा का सेवन: Dr शिवम दुबे
कटनी/ स्लीमनाबाद …. पल्स पोलियो अभियान 2024 को लेकर स्लीमनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर शिवम दुबे ने लोगो को जागरूक करने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है इस अभियान को मद्देनजर रखते हुए युवा शक्ति इस पूरे अभियान में काम करे ऐसा प्रयास होगा इस अभियान को सफल बनाने के लिए डॉक्टर दुबे ने युवा शक्ति की एक बैठक आयोजित की बैठक में आए युवाओं को डॉक्टर दुबे द्वारा शपथ दिलाई डॉक्टर शिवम दुबे ने बताया की हमारी युवा टीम मुहल्ले मुहल्ले घर घर जाकर लोगो को पल्स पोलियों की दवा पिलाने के लिए प्रेरित करेगी उन्हें पल्स पोलियों की दवा पिलाने के लिए युवा बच्चो को लाने ले जाने का काम करेगे साथ ही जहा समस्याय होगी वहा युवा टीम वाहन मुहैया भी कराएगी वैसे भी सरकार पल्स पोलियों अभियान में सफलता हासिल कर चुकी है लेकिन एक नए तरीके से लोगो को सुविधाएं मिलेगी इसके बाद भी अगर कोई बच्चा छूट जाता है तो स्वास्थ्य अमला खुद जाकर उन्हें दवा पिलाने का कार्य करेगा इसी दौरान आए युवाओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का हाल भी जाना साथ ही मरीजों को फल फूल वितरित किए जिसकी खुशी मरीजों के चेहरे में साफ साफ दिखी इस दौरान
चिकित्सा आधिकारी डॉक्टर शिवम दुबे, यश त्रिपाठी, नयन,अतुल शुक्ला,अंशुल प्यासी,
मीना पटेल नर्सिंग ऑफिसर,आशीष जैन, आशा कार्यकर्ता सहितअन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे
