कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, 1578 नग नशीले इंजैक्शन एवं मोटर सायकिल जप्त

0

जबलपुर…पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली टीम द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1578 नशीले इंजैक्शन जप्त किये गये है। थाना प्रभारी कोतवाली श्री संजीव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दमोहनाका जैन पेट्रोल पम्प के पीछे मैदान में तीन लड़के संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं जिनके पास एक मोटर सायकल होण्डा साईन है जो एक बोरी एवं थेले में कुछ संदिग्ध सामान लिये हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहा 2 लड़के एक मोटर सायकल होण्डा साईन एमपी 20 एन डब्ल्यु 8173 पर बैठै थे जो अपने साथ एक सफैद रंग की बोरी लिये थे तीसरा लड़का उनके पास में खड़ा था जिसके हाथ में एक सफेद थैली थी तीनांे पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकडा, नाम पता पूछने पर मोटर सायकल में आगे बैठे लड़के ने अपना नाम शैलेन्द्र ठाकुर उर्फ शैलू उम्र 26 वर्ष निवासी हरदौल मंदिर के पीछे चेरीताल पीछे बैठे लड़के ने शिवम जायसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी अमखेरा कुदवारी गोहलपुर एवं तीसरे लड़के ने अपना नाम मोहम्मद रफीक उर्फ बबलू उम्र 43 वर्ष निवासी मोतीनाला अस्पताल के पास हनुमानताल बताया, जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर मोहम्मद रफीक उर्फ बबलू के पास मिली थेली में ब्यूप्रनार्फिन इंजेक्शन आईपी लीजेसिक के 10 स्ट्रिप प्रत्येक स्ट्रिप में 5 एम्प्यूल 2 एमएल वाले, कुल 50 एम्प्यूल तथा फैनेरमाईन मेलियट इंजेक्शन आईपी एविल के 28 बायल 10 एमएल वाले, एवं शिवम जायसवाल एवं शैल्ेान्द्र ठाकुर से पास मिली बोरी में रखे कार्टून मे ब्यूप्रेनार्फिन इंजेक्शन आर्इ्रपी लीजेसिक के एम्प्यूल से भरे कुल 60 बाक्स प्रत्येक बाक्स में यूप्रेनार्फिन इंजेक्शन आर्इ्रपी लीजेसिक के 5-5 एम्प्यूल वाले 5 स्ट्रिप कुल 1500 एम्प्यूल रखे मिले। तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 1578 एनशीले इंजैक्शन एवं मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक एमपी 20 एन डब्ल्यु 8173 जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8-21, 22 एनडीपीएस एक्ट , 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट तथा 18 सी, 27 बी औषधि प्रसाधन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त नशीले इंजैक्शन कहॉ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका:- आरोपियों केा नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक संजय गुर्जर, प्रधान आरक्षक रंगेश पटैल, आरक्षक लालजी यादव, राहुल चौरसिया की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *