मंचू असाटी की गुण्डागर्दी से त्रस्त युवक ने पूर्व मंत्री को सुनाई पीड़ा
रिवाल्वर अड़ा कर मंचू के गुर्गे आदिवासी युवक को गाड़ी से ले गए ऑफिस

जबलपुर…. स्लीमनाबाद क्षेत्र अंतर्गत तेवरी निवासी एक आदिवासी युवक ने आज अपने शरीर पर उभरे जख्मों को दिखाते हुए कटनी अल्प प्रवास पर आए सीडब्ल्यूसी मेंबर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल से मिल कर आप बीती सुनाते हुए न्याय की गुहार लगाई। तेवरी निवासी सुनील गौड़ ने बताया कि तेवरी निवासी मंचू असाटी द्वारा मुझे बेरहमी से मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की गई है।
शिकायत करने पर स्लीमनाबाद थाने में कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस पर श्री पटेल ने एसपी कटनी अभिजीत रंजन को फोन कर मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो संपूर्ण कांग्रेस आंदोलन करेगी। घटना की जानकारी देते हुए सुनील सिंह पिता कल्याण सिंह चाकुर ने बताया कि मैं आदिवासी हूँ मेरे को अक्षय असाटी उर्फ गुल्ली ने कल काम करवाने के लिए बुलवाया था। लेकिन मेरे घर में काम होने के कारण मैं नहीं गया। 21 सितंबर की रात में लगभग 10 बजे घर के पास से बुलेरो
सफेद कलर की गाड़ी में अक्षय असाटी उर्फ गुल्ली एवं राजुल असाटी अन्य तीन लोग द्वारा मेरे को रिवाल्वर अड़ाकर जबरजस्ती गाड़ी में बैठाकर अपने आफिस ले गए और वहां पर मेरे साथ बेल्ट एवं डण्डों से मारपीट की। उक्त लोगों ने उसे धमकाते हुए कहा कि अगर तू काम में नहीं आया तो गांव में रहने नहीं देंगे। शिकायती पत्र में सुनील ने यह भी कहा है कि मेरे से पैर भी घुलवाये तथा पैर चटवाये, मॉफी मगवाऐ साथ ही मेरे साथ मारपीट करते रहे जैसे ही मुझे मौका मिला मैं उनके चंगुल से
जान बचाकर भाग निकला और सीधे स्लीमनाबाद थाना गया। वहाँ पर मैंने बहुत हाथ-पैर जोड़ा कि मेरे साथ जो घटना हुई है वह पूरी घटना उन्हें बताया लेकिन मेरी सुनवाई नहीं हुई। फिर वहां से कटनी सरकारी अस्पताल जाकर ईलाज करवाया जहाँ पर सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा मुझे अस्पताल चौकी भेजा गया। अक्षय असाटी उर्फ गुल्ली की पत्नी कटनी पुलिस में बड़ी अफसर है जिसके कारण स्लीमनाबाद थाना में मेरी सुनवाई नहीं हो रही है