प्राचार्य का ट्रांसफरः नाराज छात्र सड़क पर

0

तिमाही परीक्षा का बहिष्कार, स्कूल परिसर में अनशन पर छात्राएं

सिहोरा….शासकीय हाई स्कूल मढ़ा परसवारा के प्रभारी प्राचार्य का तबादला होने से नाराज सैकड़ों छात्र-छात्राएं सुबह से   धरने पर बैठ गए। विद्यार्थियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि प्राध्यापक-प्रभारी प्राचार्य तत्काल को वापस दीजिए। नाराज छात्र-छात्राओं ने तिमही परीक्षा देने से इंकार करते हुए गांव का रस्ता बंद कर दिया है। सुबह करीब 9 बजे हुए इस घटनाक्रम को सूचना सिहोरा के शिक्षा अधिकारियों को लगी, तो यह मौके पर पहुंचे। अधिकरियों ने स्टूडेंट बात की, लेकिन वह ट्रांसफर संशेधित कराने की बात पर अड़े रहे।

सिहोरा विकासखंड के मढा परसवारा हाई स्कूल में अध्यनरत करीब 250 छात्र छात्रएं आज सुबह स्कूल परिसर में अनशन पर बैठ गए। छात्र-छात्रओं की मांग है कि स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य का स्थानांतरण तत्काल निरस्त किया जाए। शिक्षा अधिकारी स्टूडेंट के साथ-साथ उनके अभिभावकों के साथ चर्चा कर रहे हैं। स्कूल में अध्यनरत छात्र छात्राओं का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर प्रभारी प्राचार्य को स्कूल से जाने नहीं देंगे। जब तक स्थानांतरण निरस्त नहीं किया जाए‌गा, वह अनशन पर बैठे रहेंगे। नियमित पढाई के साथ-साथ परीक्षा का बिहष्कार जारी रहेगा।

बागरी सर

यह है पूरा मामला

शासकीय हाई स्कूल मढा परसवारा में वर्ग 2 में पदस्थ रामचरण बागरी प्रभारी प्रचार्य के तौर पर पदस्थ हैं। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में अतिशेष होने के कारण प्रभारी प्राचार्य का घाट सिमरिया स्कूल में स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए गए। प्रभारी प्राचार्य के स्थानांतरण के आदेश की खबर लगते ही स्कूल में अध्यनरत छात्र और छात्राएं शाला परिसर पर ही धरने पर बैठ गए। नाराज विद्यार्थी बिना संशोधन के किसी की कुछ सुनने तैयार नहीं हैं।

बेहतर हुआ स्कूल का परीक्षा परिणाम  ग्रामीण सहित अभिभावकों का कहना है कि

रामचरण बागरी जब से स्कूल में प्रभारी प्राचार्य बने हैं, तब से स्कूल का परीक्षा परिणाम लगातार बेहतर हो रहा है। प्रभारी प्राचार्य की बेहतर कार्य प्रणाली के चलते छात्र-छात्रओं में पढाई के प्रति लगाव बढा है। बच्चों की मांग पर शासन को तबादला निरस्त कर देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *