दुर्गोत्सव पर्व को लेकर बैठकसंपन्न

0


भव्यता से पर्व को मनाने गोसलपुर मे बनी रुपरेखा
सिहोरा…… तहसील के अंतर्गत गोसलपुर कस्बे में सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति रामलीला मैदान गोसलपुर एवं शंकर कॉलोनी गोसलपुर में सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक में आगामी दस दिवसीय दुर्गोत्सव पर्व को लेकर कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति में अध्यक्ष जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह राजपूत को मनोनीत किया गया वहीं शंकर कॉलोनी दुर्गोत्सव समिति में बहादुर सिंह परिहार को अध्यक्ष मनोनीत किया गया व अन्य पदाधिकारियो का गठन किया गया इसके अलावा दुर्गोत्सव पर्व को हर वर्ष की भांति इस वर्ष और भी भव्यता से मनाने विशेष सजा डेकोरेशन रामलीला का मंचन गरबा नृत्य आकषर्क झांकी कन्या भोजन भंडारे जैसे विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई बैठक में प्रमुख रूप से जीवनलाल कोस्टा महेंद्र सिंह ठाकुर हेमचंद असाटी रवि तिवारी रामू ठाकुर सुरेश पालीवाल कल्याण सिंह ठाकुर एडवोकेट दीपक तिवारी ध्रुव कुमार श्रीवास्तव रवि सिंह महेश दाहिया आशाराम उरमालिया राजेश पटैल संतोष सोनी झल्लू पाठक अंकित सिंह शिवम सिंह अनूप सोनी राजा दुबे संजू भाईजान दौलत सिंह अजय चक्रवर्ती सहित अनेक
लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *