स्वर्ण जड़ित श्रीराम यंत्र का स्वागत एवं पूजन गुरुवार को
सिहोरा….श्री कांची कामकोटि पीठम से एक 180 किलो वजनी स्वर्ण जड़ित श्रीराम यंत्र अयोध्या में प्रभु श्री रामलला मंदिर के गर्भगृह में स्थापना हेतु रवाना हुआ है


इस परम पवित्र अभिमंत्रित यंत्र रथ का सिहोरा नगर में गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे आगमन हो रहा है
रथ नगर में प्रवेश करेगा अभिमंत्रित यंत्र का दर्शन एवं पूजन का पुण्य लाभ लेने आप सभी
माता बहन भाई मित्रो सहित दोपहर 12:00 बजे सभी लोग शिव मंदिर बाबाताल सिहोरा पहुंच कर दर्शन लाभ प्राप्त करें