अवैध रूप से रेत का उत्खन्न कर चोरी की रेत डम्फर से परिवहन करने वाला डम्फर चालक गिरफ्तार, डम्फर चोरी की रेत सहित जप्त
जबलपुर….थाना प्रभारी गोसलपुर श्री राजेन्द्र सिंह मर्सकोले ने बताया कि दिनांक 29-6-25 की रात मुखबिर से सूचना मिली कि खिन्नी से गोसलपुर तरफ एक बिना नम्बर के डम्फर में अवैध रूप से चोरी की रेत परिवहन की जा रही है सूचना पर खिन्नी रोड़ पर दबिश दी गई गोसलपुर में जैन पेट्रोल पम्प के सामने मुखबिर द्वारा बताया हुआ बिना नम्बर का डम्फर आता दिखा, डम्फर को रोककर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम राम गोपाल बर्मन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मुरैठ थाना सिहोरा बताया, डम्फर में भरी रेत के संबंध में पूछताछ करने पर दस्तावेज नहीं होना बताया एवं मुरैठ घाट से उक्त रेत चोरी भरकर लाना बताया तथा डम्फर मालिक का नाम रोहित बर्मन निवासी मुरैठ बताया, आरोपी डम्फर चालक के कब्जे से बिना नम्बर का डम्फर मय रेत के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध विरूद्ध धारा 303(2) बीएनएस तथा 4/21 खान एव खनिज अधिनियम एवं 77/177, 130(1),/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- अवैध रूप से रेत का उत्खन्न कर चोरी की रेत डम्फर से परिवहन करने वाले डम्फर चालक को पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक रमेश तिवारी, आरक्षक दूधनाथ चौधरी, सैनिक मुकेश तिवारी, शिवकुमार दुबे की सराहनीय भूमिका रही।
