राष्‍ट्रीय वयो श्री योजना अंतर्गत 200 हितग्राहियों को वितर‍ित किये गये सहायक उपकरण जबलपुर

0


                       सेवा पखवाड़ा अभियान

जबलपुर ……राष्‍ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत वृद्धजनों को नि:शुल्‍क सहायक उपकरण वितरण करने का कार्यक्रम राज्‍यसभा सदस्‍य श्रीमती सुमित्रा बाल्मिक की अध्‍यक्षता में जिला चिकित्‍सालय विक्‍टोरिया में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्‍जवलन कर किया और 200 वृद्धजनों को सहायक उपकरण प्रदान किया गया। इस अवसर पर राज्‍यसभा सदस्‍य श्रीमती बाल्मिक ने कहा कि भारत को सशक्‍त बनाने की भूमिका में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा योगदान है। उन्‍होंने वरिष्‍ठजनों को सबलता देने व उन्‍हें मुख्‍य धारा में लाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है। इसके तारतम्‍य में उन्‍हें सहायक उपकरण प्रदान किये जा रहे हैं। महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्‍नू ने कहा कि सेवा पखवाड़ा देश में एक बदलाव व क्रांति देने वाला कार्यक्रम है। जिसमें समर्पण के भाव से सभी के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। पूरे पखवाड़े में जन कल्‍याण के लिए कई कार्यक्रम हो रहे हैं और केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकार की योजनाओं से आम जन लाभांवित हो रहे हैं। केन्‍द्र और राज्‍य सरकार जनता की सेवा के लिए सदैव तत्‍पर है। सांसद श्री आशीष दुबे ने कहा कि जबसे प्रधानमंत्री मोदी ने कमान संभाली है तब से आशा की किरण जागी है। उनके जन्‍म दिन 17 सितम्‍बर से सेवा पखवाड़ा चल रहा है, जिसमें पीड़ि‍त मानवता की सेवा और राष्‍ट्र निर्माण के संकल्‍प के साथ कार्य किया जा रहा है। इस दौरान स्‍वच्‍छता, पर्यावरण सुधार के लिए वृक्षारोपण, फिट इंडिया के लिए मैराथन और वरिष्‍ठजनों के कल्‍याण के लिए वयोश्री योजना के क्रियान्‍वयन आदि के साथ, अन्‍त्‍योदय की विचारधारा को लेकर कार्य किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि किसान, महिला, युवा और गरीबों के कल्‍याण लिए कई महत्‍वपूर्ण कार्य हो रहे हैं। साथ ही कहा कि वृद्धजन चिंता न करें, क्‍योंकि उनके साथ केन्‍द्र व प्रदेश की सरकार है। उन्‍होंने भारत को वैभवशाली और विकसित राष्‍ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्‍व में सक्रियता से कार्य करने का आग्रह किया। विधायक श्री अशोक रोहाणी ने पीड़‍ित मानवता की सेवा के लिए गरीब कल्याण की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्‍यमंत्री को धन्‍यवाद दिया। विधायक श्री संतोष बरकड़े ने कहा कि सक्षम, सशक्‍त व विकसित समाज के लिए केन्‍द्र सरकार सभी वर्गों के कल्‍याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने कहा कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्‍वास के साथ केन्‍द्र व प्रदेश सरकार आगे बढ़ रही है। सरकार दिव्‍यांगजनों की समस्‍याओं को दूर करने के लिए वचनबद्ध है, उनके कल्‍याण के लिए कई योजनाएं प्रारंभ की गई है, उनके स्‍वास्‍थ व सुरक्षा का संकल्‍प भी लिया गया है। देश में किसान, युवा, नारी और गरीबों के कल्‍याण के लिए कार्य किये जा रहे हैं। कलेक्‍टर श्री राघवेन्‍द्र सिंह ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के दौरान जन कल्‍याण के लिए विभिन्‍न गतिविधियां की जा रही हैं जिसमें रक्‍तदान, फिट इंडिया तहत नमो मैराथन, मातृ शक्ति का स्‍वास्‍थ परीक्षण व उपचार आदि शामिल है। उन्‍होंने कहा कि मातृ शक्ति स्‍वास्‍थ जांच केन्‍द्रों में जाकर अपना स्‍वास्‍थ परीक्षण करायें। साथ ही कहा कि एलिम्‍को द्वारा 200 वृद्धजनों का चिन्‍हांकन किया गया जिन्‍हें आज सम्‍मान के साथ उपकरण प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम में बरगी विधायक श्री नीरज सिंह ठाकुर, पूर्व आयुक्‍त नि:शक्‍तजन श्री संदीप रजक, भाजपा नगर अध्‍यक्ष श्री रत्‍नेश सोनकर, नगर निगम अध्‍यक्ष श्री रिकुंज विज, श्री रजनीश यादव, सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा तथा प्रभारी संयुक्‍त संचालक समाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण सुश्री सोनम बर्वे सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *