सांसद खेल महोत्‍सव को लेकर बैठक संपन्‍न

0


जबलपुर…..सांसद श्री आशीष दुबे की अध्‍यक्षता में आज सांसद खेल महोत्‍सव को लेकर कलेक्‍ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्‍टर श्री राघवेन्‍द्र सिंह, नगर निगम कमिश्‍नर श्री रामप्रकाश अहिरवार, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक गहलोत, स्‍पोर्टस ऑफिसर श्री आशीष पांडे सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में सांसद खेल महोत्‍सव की संपूर्ण कार्ययोजना के संबंध में विस्‍तृत चर्चा की गई। जिसमें बताया गया कि यह खेल तीन स्‍तरों पर आयोजित होंगे। जिसमें ग्राम व वार्ड स्‍तर पर चयनित प्रतिभागी विकासखंड स्‍तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे और वहां से चयनित प्रतिभागियों के बीच जिला स्‍तर पर प्रतिस्‍पर्धा होगी। इस खेल महोत्‍सव में 15 खेलों को चयनित किया गया है। इसमें 16 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष व महिला भाग ले सकेंगे। यह खेल महोत्‍सव ग्राम स्‍तर पर 12 से 31 अक्‍टूबर तक, विकासखंड स्‍तर पर 27 से 30 नवम्‍बर तक तथा जिला स्‍तर पर 08 से 12 दिसम्‍बर तक आयोजित होगा। सांसद खेल महोत्‍सव के प्रति जागरूकता के लिए 07 दिसम्‍बर को पैदल यात्रा की जायेगी। इस खेल महोत्‍सव में एथलेटिक्‍स, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, क्रिकेट, कुश्‍ती, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, रस्‍सा कसी, बास्‍केटबॉल, हॉकी, योगासन, मलखम व वुशु होंगे। सांसद श्री दुबे ने कहा कि इस खेल महोत्‍सव में अन्‍य परम्‍परागत खेलों को भी शामिल किया जाये। बैठक में इस खेल महोत्‍सव के सफल आयोजन के लिए विस्‍तृत चर्चा कर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *