बेटी के नाम के दीपों से जगमगाये जिले के आंगनवाड़ी केंद्र

कटनी …… अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह और मिशन शक्ति की बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

कलेक्टर श्री तिवारी के निर्देश के पालन में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में बेटियों के लिए ‘एक दीप बेटी के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आंगनवाड़ी केंद्रों में अभिभावकों द्वारा अपनी बेटियों के नाम से दीप प्रज्जवलवित किये गये। साथ ही बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ की शपथ भी ली गई।
इस अवसर पर अभिभावकों को बताया गया कि बेटा और बेटी एक समान हैँ। बेटियों को भी शिक्षा, स्वास्थ्य और आगे बढ़ने के समान अवसर दें। आंगनवाड़ी केंद्रों में आकर्षक रंगोली एवं दीप प्रज्जवलवित कर बेटियों के सशक्तिकरण का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों,बालिकाओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।


