राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

जबलपुर….. राष्ट्रीय एकता के पुरोधा लौह पुरूष भारत के प्रथम गृह मंत्री ’स्व. श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल’ की जयंती को जबलपुर पुलिस द्वारा ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाया गया।

आज ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अवंसर पर ’पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)’ द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गयी ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री जितेन्द्र सिंह, समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक, रक्षित निरीक्षक श्री जय प्रकाश आर्य उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा एकता एवं अखण्डता का संदेश देने हेतु ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ मैराथन दौड को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
मैराथन दौड पुलिस लाईन परेड ग्राउंड से प्रारम्भ होकर मालगोदाम, हाईकोर्ट चौक, घंटाघर, तैयबअली चौक, नौदरा, रसल चौक, इनकमटैक्स चौक, नागरथ चौक, चंदनवन, पर्यटन तिराहा, हाईकोर्ट चौक, मालगोदाम चौक होते हुये पुलिस लाईन में समाप्त हुई।
मैराथन दौड में जिले मे पदस्थ राजपत्रित अधिकारियो के अलावा, पुलिस कर्मी, 6वीं वाहिनी के जवान, पुलिस परिवार के तथा आमजन के लगभग 500 लोगों ने भाग लिया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने बताया कि ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ मैराथन का उद्देश्य नागरिकों मे देश भक्ति और भाईचारे की भावना, एकता अखण्डता के लिये जागरूक किया जाना है।


