अशोभनीय टिप्पणी को लेकर रोष गुरुवार को सिहोरा में पुतला दहन       

0

सिहोरा-सिंधी समाज के गुरु झूलेलाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर जहाँ पूरे देश में उग्र प्रदर्शन किये जा रहे हैं वहीं गुरुवार को सिहोरा एवं खितौला के सिंधी समाज ने भी अपने इष्ट झूलेलाल जी पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर रोष व्यक्त करते हुए आरोपी छत्तीसगढ़ के अमित बघेल पर कठोर कार्यवाही कर गिरफ्तार करने की माँग की है साथ ही गुरुवार को समाज के लोगों द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है इसमें गुरुवार सुबह 10 बजे सिंधी धर्मशाला खितौला से रैली निकालकर खितौला नगर भ्रमण करते हुए सिहोरा अरुणाभ घोष स्टेडियम में एकत्रित होकर सिहोरा नगर भ्रमण करने के उपरांत पुराना बस स्टैंड में थाने के सामने 12 बजे पुतला दहन किया जाएगा साथ ही अशोभनीय टिप्पणी करने वाले अमित बघेल के खिलाफ सिहोरा थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी।उक्त विषयक सिंधी समाज सिहोरा के अध्यक्ष राजकुमार जयसिंघानी एवं खितौला सिंधी समाज के अध्यक्ष राजकुमार काड़रा ने पत्रकारवार्ता आयोजित करने के बाद बताया कि हम सभी सनातनी हैं और हमारा धर्म किसी भी धर्म के प्रति इस तरह की कोई भी टिप्पणी नहीं करता न ही इस तरह का अपमान सहन किया जा सकता अमित बघेल जैसे लोग इस समाज और देश के लिए खतरा हैं जिन पर कठोर से कठोर कार्यवाही होना जरूरी है जिससे भारत में अमन शांति और एकता कायम रहे।पत्रकारवार्ता के दौरान ख़यालदास जानवानी,किशन जानवानी,राजा जयसिंघानी, प्रकाश केसवानी,जय कुमार भोजवानी, मुकेश जानवानी, अमर चंद,प्रकाश चन्द्र, पूरन लाल,द्वारका दास,चंद्र लाल,किशोर सहजवानी,नीलेश सहजवानी, रवि केसवानी  पुस्किन जानवानी  देवी दास,कमलेश सहित समाज के अनेक लोग शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *