सिहोरा पुलिस की कार्यवाही चोरी गए वाहन बरामद

0

जबलपुर/सिहोरा….. पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा लगातार संपत्ति संबंधी अपराधो में बरामदगी एवं आरोपियों की धरपकड हेतु लगातार निर्देशित किया जाता रहा है जिसके परिपालन में प्रभारी अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति अंजना तिवारी तथा प्रभारी एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमति आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सिहोरा निरीक्षक विपिन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई तथा दोनो प्रकरणो की विवेचना वरिष्ठ आरक्षक  नीरज चौरसिया को सौपी गई जिनके द्वारा गठित टीम के साथ चोरी गये वाहनो की तलाश पतासाजी हेतु सीसीटीव्ही कैमरे, पूर्व आद्तन अपराधियों की खोजबीन एवं अन्य स्तर पर लगातार कार्य किया जा रहा था जिनके अथक परिश्रम एवं मुखबिरो से प्राप्त जानकारी के आधार पर कुख्यात वाहन चोर सोनू उर्फ सुशील भूमिया बिहारीलाल भूमिया उम्र 36 साल निवासी देवरी अमगवां थाना मझौली जिला-जबलपुर को तलाशी के दौरान घेराबंदी कर पकडा गया जिसको थाना लाकर अभिरक्षा में लेकर लगातार पूछतांछ की गई, चूंकि सोनू उर्फ सुशील भूमिया आद्तन अपराधी (वाहन चोर) है जिसके जिले के विभिन्न थानो में 15 से अधिक मामलें पंजीबद्ध है जो पूर्व में कई बार पकडे जाने से पुलिस की गतिविधियों एवं कार्यप्रणाली से भली-भांति परिचित है उसके द्वारा प्रारंभिक पूछतांछ में कोई जानकारी नहीं देते हुये लगातार टीम को गुमराह करते रहा किन्तु टीम के सदस्यो ने इसके बाबजूद आरोपी सोनू उर्फ सुशील भूमिया के विरूद्ध अन्य साक्ष्य संकलित कर सघनता से पूछतांछ की गई जिसने अंत में थाना सिहोरा क्षेत्र से चोरी की गई मोटर साईकिलो को ग्राम सिलोडी में मुरम खदान के पास झाडियो में बेचने के फिराक में छिपाकर रखना बताया। आरोपी द्वारा बताये गये स्थान पर तलाश की गई जहां से उक्त प्रकरणो के अतिरिक्त अन्य दीगर थाना क्षेत्रो की 06 और मोटर साईकिल बरामद हुई जिनको भी आरोपी द्वारा अलग-अलग स्थान से चोरी करके लाना स्वीकार किया गया। थाना सिहोरा की उक्त दोनो चोरी गई मोटर साईकिलो को संबंधित प्रकरण में तथा शेष अन्य मोटर साईकिलो को धारा 106 बी0एन0एस0एस0 के तहत् जप्त किया गया है। आरोपी सोनू उर्फ सुशील भूमिया के विरूद्ध अभियोग पत्र तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। संपूर्ण कार्यवाही में करीबन 5,00,000/- रूपये के चोरी गये वाहन को जप्त किया गया है। 

                      उल्लेखनीय भूमिका-

उप निरीक्षक विनोद बागरी, वरिष्ठ आरक्षक नीरज चौरसिया, आरक्षक देवराज कौरव, आरक्षक संदीप पांडे, प्राईवेट चालक पिंकू विश्‍वकर्मा एवं सिहोरा थाना स्टॉफ की विशेष भूमिका रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *