सिहोरा खितौला में होंगे आधा दर्जन हिन्दू सम्मेलन पहला सम्मेलन शनिवार को

सिहोरा- सनातन धर्म की गरिमा और सांस्कृतिक विरासत को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिहोरा खितौला में करीब आधा दर्जन से अधिक हिन्दू सम्मेलन विभिन्न बस्तियों में आयोजित किए जायेंगे। जिसमें हिन्दू धर्म की गौरवशाली विरासत,एकता और भविष्य की दिशा पर विचार किया जायेगा। इसमें सभी हिन्दू बंधुओं और भगिनियों से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की गई है। पहला हिन्दू सम्मेलन आज 17 जनवरी को हरदौल बस्ती का जैन मंदिर झंडा बाजार में आयोजित किया गया है । इसके अलावा नीलकंठ बस्ती का जगमोहन पार्क,नरसिंह बस्ती का एस एस ए कालेज ग्राउंड में 18 जनवरी,केशव बस्ती का बी हाई स्कुल ग्रांउड 20 जनवरी,ज्वालामुखी बस्ती का 22 जनवरी नवीन कन्या शाला ग्रांउड में, केशव बस्ती बी हाई स्कुल ग्रांउड 20 जनवरी को नीलकंठ बस्ती उक्त सभी सम्मेलन दोपहर 2 बजे से आयोजित होगे। इसी तरह महाकाली बस्ती का हिन्दू सम्मेलन 31 जनवरी को कंकाली मंदिर में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा।


