खेत में लाश मिलने से मचा हड़कंप, स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बिचुआ का मामला, मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू*

0

कटनी। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिचूआ के समीप खेत में एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव देखे जाने से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। घटना की जानकारी लगने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान गांव के ही 50 वर्षीय अनिल दुबे के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि बीचुआ गांव के समीप खेत से दुर्गंध आने के बाद जब लोग उस तरफ गए तो वहां पर लास्ट देखकर उनके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। मृतक की पहचान ग्राम बिछुआ निवासी 50 वर्षीय अनिल दुबे के रूप में की गई है। प्राथमिक जांच में मृतक के पास ही गिलास और सल्फास नामक जहर की पुड़िया पाई गई है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे उसने जहर का सेवन करके आत्महत्या की हो। बातचीत में यह बात भी सामने आई कि वह 21 अप्रैल को घर से परिवार वालों से मिलकर कुछ अजीब तरह की बातें करते हुए अपना ख्याल रखने की बात कह कर चला गया था जिसके बाद आज उसकी लाश खेत में पाई गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि हलवाई का काम करके जीवन यापन करने वाला अनिल दुबे कुछ समय से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। पुलिस के द्वारा शव को जप्त करते हुए मृत्यु के कर्म का पता लगाने के प्रयास किया जा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *