अवैध गैस रिफलिंग की गतिविधियों को रोकें लोगों की जान बचाना और शहर की सुरक्षा पहली प्राथमिकता  कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना

0


जबलपुर….कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में आज जबलपुर के सभी गैस डीलर्स की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्‍होंने कहा कि लोगों की जान बचाना और शहर की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता में है। अत: अवैध गैस रिफलिंग जैसी गतिविधियां न हो। उन्‍होंने कहा कि विगत दिनों एक स्‍क्रैब यूनिट में विस्‍फोट की घटना हुई और अब ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसलिये सभी सचेत हो जायें और अवैध गैस रिफलिंग की गतिविधियों को रोकें। उन्‍होंने कहा कि पांच व तीन केजी के सिलैंडर के साथ आटो व गाडि़यों में अवैध गैस रिफलिंग की गतिविधियों पर तत्‍काल रोक लगायें और शहर की सुरक्षा में सहभागी बने। गैस डीलर्स से कहा कि वे अपने कर्मचारियों व हॉकर्स पर भी इस दिशा में नियंत्रण रखें। उन्‍होंने सभी एसडीएम व खाद्य अधिकारियों से कहा कि इसकी सघन जांच करें कि छोटे सिलैंडर कहां मिल रहे हैं, कौन बनाता है और रिफलिंग कहां होती है। साक्ष्‍य मिलने पर जब्‍ती की कार्यवाही के साथ तत्‍काल अनुशासनात्‍मक कार्यवाही करें। कलेक्‍टर ने अपना मोबाईल नं. 9407083130 ने आमजन के लिये जारी कर कहा कि जहां कहीं भी अवैध गैस रिफलिंग की गतिविधियां होती है उसकी गोपनीय शिकायत उक्‍त नंबर पर करें। ताकि समय रहते आवश्‍यक कार्यवाही की जा सके। उन्‍होंने कहा कि शहर की सुरक्षा और लोगों की जान बचाने की जिम्‍मेदारी हम सबकी है। अत: किसी भयावह हादसा होने से पहले सतर्क हो जाये और इस दिशा में सकारात्‍मक कदम उठायें। विद्यार्थियों के लिये उन्‍होंने कहा कि वे गैस सिलैंडर उचित तरीके से लें, विद्यार्थियों के केवायसी कराने में गैस डीलर्स व संबंधित अधिकारी उनकी सहायता करें। कलेक्‍टर ने कहा कि कुछ लोग घरेलू गैस सिलैंडर से छोटे-छोटे सिलैंडरो में अवैध रिफलिंग कर लगभग दोगुना लाभ कमा रहे है, लेकिन इसके पीछे छुपे खतरों को वे नजर अंदाज कर रहें है। अत: ऐसे सिस्‍टम को पूर्णत: जड़ से खत्‍म करना है। इसमें सभी गैस डीलर्स और संबंधित अधिकारी आगे आकर कार्य करे। इस दौरान एसडीएम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *