प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारों को किया गया सम्मानित
पत्रकारिता देश के संविधान का चौथा स्तंभ
सिहोरा-शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कुररिया के मुख्य आतिथ्य एंव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एम. के.श्रीवास्तव के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सिहोरा नगर के पत्रकार नरेश चौहान, विजय तिवारी, चंद्रमणि त्रिपाठी,अंकुर गुप्ता एवं विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ एस.के. मेहरोलिया मुख्य रुप से मंचासीन थे। महाविद्यालय द्वारा सभी पत्रकार बंधुओं का पुष्पहार और स्मृति चिन्ह के माध्यम से स्वागत उपरांत वरिष्ठ पत्रकारों ने छात्र छात्राओं को प्रेस की स्वतंत्रता और इसका वर्तमान परिदृश्य विषय पर अपने विचार साझा किए। श्री त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में वर्तमान पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारिता स्वतंत्र होकर ही समाज निर्माण में सहयोग प्रदान कर सकती है। और पत्रकारिता जितना ही निष्पक्ष और दबावमुक्त होगा लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। कार्यक्रम अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हो सकता है टेलीविजन में चल रहे समाचार आपके लिए उतने उपयोगी न हों लेकिन समाचार पत्रों में जो लिखित समाचार और संपादकीय है वह आपके जानकारी और समझ में अवश्य ही वृद्धि करेगी।और छात्र – छात्राओं को समाचार पत्र पढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय के एन.सी.सी.अधिकारी कर्नल डॉ डी.के.बघेल ने छात्रों को अग्निवीर योजना की विस्तार से जानकारी प्रदान की और इच्छुक छात्र – छात्राओं को महाविद्यालय स्तर से पूर्ण सहयोग और मार्गदर्शन का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक जागेश्वर प्रजापति ने किया।
