पनागर में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की कक्षाओं का शुभारंभ

0

जबलपुर/पनागर……म.प्र.जन अभियान परिषद विकासखंड पनागर के द्वारा आज शासकीय कला महाविद्यालय पनागर में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतरगत स्नातक ब परास्नातक की कक्षाओं का शुभारंभ
मुख्य अतिथि सुमित्रा बाल्मीकि राज्य सभा सांसद
अध्यक्षता आनंद जैन विधायक प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि गोवर्धन खेटपाल अध्यक्ष जन भागीदारी समिति पनागर
राजेश पटेल वरिष्ट समाज सेवी प्रदीप तिवारी जिला समन्वयक जिला पंचायत भारत महरोलिया विकासखंड समन्वयक पनागर की उपस्थिति में स्नातक ब परास्नातक कक्षाओ का सुभारम्भ भारत माता के चित्रों पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्वलित करके किया गया हैं सुमित्रा बाल्मीकि राज्यसभा सांसद के द्वारा बताया गया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा हर जिलों में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्य व मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम संचालित कोर्स बहुत अच्छा है छात्रों को नेतृत्व विकास की इस योजना से बहुत लाभ होगा आनंद जैन के द्वारा बताया कि बिकाशखण्ड में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जन हितेषी कार्य परिषद से जुड़ी समितियों के माध्यम से बहुत अच्छे से किये जा रहे है कार्यक्रम के बाद उपस्थित सभी सदस्यों को राज्यसभा सांसद के द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश सभी को पढ़कर सुनाया गया ब सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई महाविद्यालय प्रांगण में एक पेड़ माँ के नाम अंतरगत पौधरोपण में आप,नीम,जामुन,कदम,बरगत,पीपल,अशोक के पौधों का लगाया गया है साथ ही महाविद्यालय से मेन रोड तक हर घर तिरंगा अभियान का सुभारम्भ कार्य रैली के माध्यम से सुशील सेन, रवि वोहत , राजेश सोनी, रामजी केवट अन्य सभी की उपस्थिति में किया गया है कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं परामर्शदाताओ नवांकुर संस्थाओ के प्रतिनिधियो की उपस्थिति में कार्यक्रम संम्पन्न किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *