होटलो में परोसी जा रही गंदगी
कलेक्टर से करेगे शिकायत
सिहोरा….सिहोरा तहसील के अंतर्गत गोसलपुर कछपुरा जुझारी रेलवे स्टेशन तिराहा बरनू तिराहा सहित एन.एच.30 मे संचालित होटल ढाबा रेस्टोरेंट मे खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते लोगों के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है होटल में खुलेआम जनमानस को गंदगी परोसी जा रही है इससे मानव जीवन मे संकट उत्पन्न होने का खतरा सताता रहता है जहां एक और मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा अभियान चला कर मिलावटखोर व शासन के खाद्य व सुरक्षा विभाग के नियमो का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है वहीं गोसलपुर क्षेत्र मे गंदगी के बीच व्यवसाय करने वालो के ऊपर खुलेआम खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की कृपा दृष्टि बरस रही है जहां एक ओर सरकार द्वारा अनेक हानिकारक कलर केमिकल जैसी अनेक चीजों को प्रतिबंधित किया गया फिर भी यहां खाने-पीने की वस्तु में परोसा जा रहा है और आम जन मानस के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है जहां एक ओर इस समय बारिस का मौसम चल रहा है ऐसे में होटल संचालकों द्वारा खाने पीने की सामग्री पेय पदार्थ व आलूबंडा चाट फुल्की मिठाई लड्डू व खाने पीने की चीजो मे मक्खिया भिनभिनाती रहती है
अनेक होटलो में गंदगी का बोलबाला है सफाई का अभाव के चलते गंदगी व्याप्त है अनेक जगहों पर न तो ढंग से बर्तन साफ किए जाते न ही साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है ग्राम के प्रबुद्धजनों ने बताया की शीघ्र ही
इस दिशा मे जिला कलेक्टर से मिलकर चर्चा की जावेगी
