गोसलपुर थाना में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सिहोरा गोसलपुर थाना में आज एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में होम्योपैथिक डॉक्टरों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस टीम में डॉक्टर प्रिया पटेल, डॉक्टर राधा रमन दूबे, डॉक्टर अमित उपाध्याय, और डॉक्टर तरुण रुहेला शामिल थे।


स्वास्थ्य शिविर के दौरान, गोसलपुर थाना प्रभारी और समस्त थाना स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉक्टरों की टीम ने सभी पुलिसकर्मियों का चेकअप किया और आवश्यक दवाइयाँ वितरित कीं।
इस शिविर का उद्देश्य पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को बनाए रखना और उन्हें समय पर आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करना था। इस पहल की पुलिसकर्मियों द्वारा सराहना की गई, और इस तरह के आयोजन को भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित करने की अपील की गई।