क्राइम ब्रांच एवं खितोला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

0

जबलपुर/सिहोरा…..पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिह (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों, आदतन गुंडा बदमाश की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना खितोला की टीम द्वारा 3 आरोपी को देशी 3 पिस्टल, 3 कारतूस, 5 मोबाइल, 22 हजार 830 रूपये सहित पकडा गया है। थाना खितौला श्रीमति संगीता सिंह ने बताया कि आज दिनंाक 5-9-24 की रात्रि क्राईम ब्रांच केा मुखबिर से सूचना मिली कि एमजी प्लाजा होटल खितौला हाईवे तिराहा के आसपास तीन व्यक्ति ठहरे हुये हैें जिनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं, सूचना पर थाना, क्राईम ब्रांच तथा थाना सिहोरा एवं थाना खितौला की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, एमजी प्लाजा तरफ जाने वाले रास्ते में एक काले रंग की बुलेट मोटर सायकल के पास तीन लड़के दिखे जो पुलिस को देखकर बुलट मोटर सायकल स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेेराबंदी कर पकड़ा गया, रात्रि मे एमजी प्लाजा होटल के पास गली में घूमने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया , नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम कान्हा चौबे उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम पड़वार थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी, शक्ति सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी स्लीमनाबाद जिला कटनी, अभिषेक रजक उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम भकरवारा थाना बहोरीबंद जिला कटनी बताये, तीनो की तलाशी लेते हुये तीनों के कब्जे से देशी 3 पिस्टल, 3 कारतूस, 5 मोबाइल, 22 हजार 830 रूपये एवं बुलट मोटर सायकल जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका:- आरोपियों केा फायर आर्म्स सहित पकड़ने में क्राईम ब्रांच से सउनि अशोक मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह, प्र.आर. राकेश बहादुर सिंह, सादिक अली, मानस उपाध्याय, नीरज तिवारी, सुतेन्द्र यादव, आरक्षक जयप्रकाश एवं थाना सिहोरा के उप निरीक्षक कमलेश्वर पाण्डे, बिनोद बागरी, आरक्षक चंदन गोर, आरक्षक चालक शैलेन्द्र तिवारी, थाना खितौला के सहायक उप निरीक्षक विष्णु दत्त शुक्ला, आरक्षक राजेश सिंह, सैनिक मदन झारिया की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *