गोसलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: जुआ फड़ पर रेड, 7 जुआरी गिरफ्तार, 7000₹ नगदी जप्त
सिहोरा….गोसलपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में गोसलपुर पुलिस ने एक सफल जुआ रेड अभियान को अंजाम दिया। इस कार्यवाही के दौरान 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 7000 रुपये नगद जप्त किए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।


पुलिस की इस रेड में मास्टरमाइंड शिवम उर्फ शिब्बू साहू (28 वर्ष), जो ठाकुर मोहल्ला, गोसलपुर का निवासी है, को मुख्य आरोपी के रूप में पकड़ा गया। शिब्बू का मुख्य काम नाल काटना और जुआ खिलाड़ियों को खेलने बुलाना बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि शिब्बू इस अवैध गतिविधि का संचालन कर रहा था और इसे गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में शामिल हैं:
कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा लोधी(24 वर्ष), निवासी जुझारी
अनिल पटेल(19 वर्ष), निवासी गुड़हाई चौक, गोसलपुर
अमित ठाकुर(28 वर्ष), निवासी ग्राम जुझारी, गोसलपुर
प्रदीप वंशकार(32 वर्ष), निवासी गोसलपुर
विमल तिवारी (34 वर्ष), निवासी राम मंदिर के पास, गोसलपुर
अरविन्द पटेल (25 वर्ष), निवासी घुघरी
शिवम उर्फ शिब्बू साहू (28 वर्ष), निवासी ठाकुर मोहल्ला, गोसलपुर
इस रेड में थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के साथ प्रमुख स्टाफ़ प्रधान आरक्षक ब्रजेश मिश्रा, अजीत मिश्रा विजय अग्निहोत्री, छोटेसिंह, आरक्षक अवधेश, ऋषि रोहित, पूर्णचंद अल्डक, राहुल भारद्वाज, सैनिक सुशील मिश्रा और सैनिक मुकेश तिवारी शामिल थे। उनकी तत्परता और कुशल रणनीति से इस अवैध जुआ गतिविधि पर कार्यवाही की है ।