घर घर अलख जगाना है सभी को साक्षर बनाना है
सिहोरा….. भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन के संयुक्त तत्वाधान में संचालित उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम जिसका पवित्र उद्देश्य जन जन को साक्षर कर भारत को एक समृद्ध शाली और विकसित राष्ट्र बनाना है इसके अंतर्गत हमारे विकास खंड मझौली की महत्व पूर्ण उपलब्धि इस प्रकार है
2011 की जनगणना अनुसार हमारे विकासखंड की असाक्षर संख्या है जिसमें असाक्षरों का चिन्हांकन कर साक्षरता ऐप (NILP) में पंजीयन कराया गया है, जिसमें श्रेष्ठ उत्कृष्ट कार्य करने वाले अक्षर साथी एवम् नोडल अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,आज कार्यक्रम में उपस्थित अथिति गण के द्वारा साक्षरता दिवस के महत्व पर परिचर्चा की गई जिसमें श्री राजेश ठाकुर जी (जिला पंचायत सदस्य) रमेश झारिया जी (सभापति शिक्षा विभाग जनपद शिक्षा केंद्र मझौली ) सुजान झारिया जी जनपद सदस्य मझौली मदन साहू वरिष्ठ समाज सेवी राजकुमार पटेल (सरपंच ) बलवीर सिंह (सदस्यNILP) श्री ब्रजकिशोर गर्ग (विकास खंड स्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केंद्र मझौली) श्री अरविंद कुमार चौबे जी( BAC) पुष्पराज पटेल (BAC) एवम् दीपक पटेल विकास खंड सह समन्वयक, संकुल सह समन्वयक सभी जनशिक्षक,सभी नोडल अधिकारी साक्षरता सभी अक्षर साथियों का सराहनीय योगदान रहा है।आइए आज विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर हम सब मिलकर संकल्प लें कि अपने विकास खंड से असाक्षरता के अंधकार को मिटाकर गांव गांव तक साक्षरता का दीप प्रज्जवलित करेंगे
