कीचड मे गुम हो गई सडक जिम्मेदार बेफ्रिक
बघेला नाला से बंधा सडक का माम

जबलपुर…… सिहोरा तहसील के अंतर्गत एन.एच. 30 पर स्थित बघेला नाला से बंधा गांव को जोड़ने वाला पहुंच मार्ग आजादी के सात दशक बाद भी नहीं बना जिसके कारण बंधा सहित लगभग पांच गांव के लोगों को सिहोरा जाने के लिए लगभग बारह किलोमीटर का अनावश्यक चक्कर लगाना पड़ता है आपको बता दें की बघेला नाला के बाजू से बंधा गांव के लिए पहुंच मार्ग बना हुआ है जिसकी दूरी महज दो किलोमीटर होगी परंतु यह मुरम बोल्डर बाली सडक अनदेखी के कारण गड्ढों में तब्दील है इस कच्ची सड़क में जगह-जगह गिट्टी बोल्डर डले हुए हैं सडक गड्ढे नुमा हो गयी है जरा सी बारिश मे यह सडक कीचड से सन जाती है जिसके कारण राहगीर यहां से निकलना पसंद नहीं करते गांव के मुकेश सिंह गौर का कहना है की अगर इस सड़क का डामलीकरण कर दिया जाए तो निश्चित रूप से इन पांच गांव के लोगों के लिए सिहोरा तहसील मुख्यालय जाने के लिए यह सड़क बहुत ही सहज सुलभ व सुविधायुक्त होगी इस सड़क के निर्माण के लिए लंबे समय से बंधा गांव के जागरूक लोगों द्वारा मांग की जा रही है परंतु इस ओर संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आर्कषित कराया गया परंतु आज भी हालात जस के तस है जिस कारण मजबूरी में बंधा गांव सहित अनेक गांव के लोगों को झांझा जुझारी होते हुए सिहोरा जाना पड़ता है अगर इस सड़क का निर्माण कर दिया जाए तो तहसील मुख्यालय जाने की दूरी कम हो जावेगी इस संबंध में बंधा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच इंदिरा देवी ठाकुर का कहना है की शीघ्र ही सड़क के निर्माण के लिए जिले के मुखिया को मांग पत्र सौंपा जावेगा
बंधा गांव के पूर्व सरपंच रणवीर सिंह मनीष पालीवाल दशरथ सिंह मुकेश सिंह संदेश सिंह गौर राकेश सिंह पंजाब सिंह ठाकुर आदर्श चौहान श्याम सिंह चौहान राजीव तिवारी राकेश सिंह विवेक तिवारी सुशील सेन सतीष तिवारी श्रवण कुमार श्रीवास ने इस ओर संबंधित विभाग के आला अधिकारियों से ध्यान देने की मांग की है
गौरतलब है की बारिश के मौसम इस सडक मे चलना दूभर हो जाता है
***इनका कहना है
बंधा गांव से एन.एच. 30 बघेला नाला तक के इस पहुंच मार्ग का डामरीकरण कराने हेतु मांग पत्र जिला प्रशासन व अन्य संबंधित
विभागों को सौंपा जावेगा
अनिल चौधरी
जनपद सदस्य
