पूर्व विधायक ने दान में दिया डीप फ्रीज़र
सिहोरा…. काफी समय से देखा जा रहा था कि खितौला में शव को एक-दो दिन सुरक्षित रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी, खितौला वासी बहुत परेशान थे। ऐसी स्थिति में पूर्व विधायक नंदनी मरावी के कानों तक यह बात पहुंची और उन्होंने शीघ्र ही एक फ्रीजर खितौला के लिए दिया। यह माना जाता है कि पूर्व विधायक नंदनी मरावी का क्षेत्रवासियों से आत्मिक लगाव अभी टूटा नहीं है। देखा यह जाता है कि जब व्यक्ति पद में रहता है तब तक जनता की सेवा करता है, और पद से उतरने के बाद वह जनता से अपना संबंध तोड़ लेता है या उनकी समस्याओं को अनदेखा करता है, लेकिन नंदनी मरावी ने यह सिद्ध कर दिया कि पद में रहें या न रहें उनका क्षेत्र से आत्मिक लगाव बराबर बना रहेगा

