स्लीमनाब का बदला जाए नाम
हरिदास पुर होगा नाम प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौप की मांग
कटनी /स्लीमनाबाद .. मामला जिले के स्लीमनाबाद का है जिसके नाम बदलने को लेकर विहिप बजरंग दल ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौप नाम परिवर्तन करने का आग्रह किया है जैसा कि संगठन की लंबे समय से चली आ रही मांग जिसको सरकार ने आज तक संज्ञान नही लिया इस पूरे मामले को लेकर विहिप बजरंग दल ने सरकार का ध्यानाकर्षण कराते हुए स्लीमनाबाद का नाम हरिदास पुर के रूप में परिवर्तित करने का आग्रह किया है विहिप जिला अध्यक्ष मथुरा प्रसाद सोनी एवं जिला मंत्री राहुल दुबे ने बताया की भारत के गुलामी काल से स्लीमनाबाद तहसील का नाम एक अंग्रेज शासक के नाम पर रखा गया है जो की भारत स्वतंत्र होने के 75 वर्षो के बाद भी उक्त स्लीमनाबाद तहसील का नाम परिवर्तन नही हुआ है जो की हमारी गुलामी के घाव को कुरेदने जैसे काम कर रहा है स्लीमनाबाद संत हरिदास की तपोभूमि पुण्यभूमि मातृभूमि रही है वहा पर रहने वाले सभी स्थानीय जनमानस के मन में हरिदास बाबा के प्रति अगाध श्रद्धा का भाव है इन सभी मामलों को लेकर आज हमने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौप नाम परिवर्तन का आग्रह किया है ज्ञापन दौरान विहिप जिला पद अधिकारी मौजूद रहे
