पनागर में स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान कार्यक्रम आयोजित
जबलपुर/पनागर……म.प्र.जन अभियान परिषद बि.ख.पनागर के द्वारा आज शासकीय कला महाविद्यालय पनागर में,स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान,स्वभाव स्वच्छ्ता, संस्कार स्वच्छ्ता,कार्यक्रम का आयोजन मुख्यअतिथि आनंद जैन मिन्चु विधायक प्रतिनिधि पनागर,अंकुर जैन मंडल अध्यक्ष पनागर,भारत महरोलिया बिकासखण्ड समन्वयक पनागर की उपस्थिति में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों की उपस्थिति में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता साफ सफाई,स्वच्छ्ता संवाद,कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी छात्रो को अतिथियो के द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई साथ ही सभी विद्यार्थियों को अपने अपने ग्रामो,वार्डो में अभियान चलाकर सभी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के विषय में सभी को बताया गया है कार्यक्रम में सतीश पटेल,राजेश सोनी,नवांकुर संस्था प्रभारी पारस दाहिया,अजय पटेल,मेंटर्स रवि बोहत,सुभम पटेल,सुशील सेन,मनोज प्रजापति,पार्वती लोधी के साथ सभी छात्रो की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया गया

