भू-अर्जन के प्रकरणों का निराकरण समय पर करें,राजस्व महाअभियान 3.0 के लक्ष्य को प्राप्त करें – कलेक्टर श्री सक्सेना
जबलपुर…कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज विभिन्न निर्माण कार्यों में भू-अर्जन के मामलों के संबंध में बैठक आयोजित की। जिसमें सभी अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, श्री नाथूराम गौड, सभी एसडीएम, तहसीलदार व निर्माण ऐजेंसी से जुड़े अधिकारी शामिल थे। बैठक में निर्माणाधीन आरओबी और केबल स्टे ब्रिज से प्रभावित निजी भूमि के भू-अर्जन के लिए आपसी क्रय नीति के तहत प्रचलित प्रकरणों और शासकीय भूमियों से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों से कहा गया कि वे संबंधित क्षेत्र के एसडीएम व तहसीलदार से संपर्क बनाये रखें।
इसके बाद कलेक्टर श्री सक्सेना ने राजस्व महाअभियान 3.0 अंतर्गत चिन्हित विभिन्न घटकों में प्रगति की समीक्षा की। जिसमें नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, सीमांकन, नक्शा सुधार, पीएम किसान योजना में आधार-खसरा लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री, आधार से आरओआर खसरा की लिंकिंग आदि की विस्तृत रूप से समीक्षा कर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 दिसम्बर तक लक्ष्य को प्राप्त कर लें। राजस्व महाअभियान में लापरवाही न करें, प्रकरणों के निराकरण में संवेदनशीलता बरते और राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान एक महत्वकांक्षी अभियान है, अत: इसे प्राथमिकता में लें और जिले की रैंकिंग सुधारें।
