सायबर क्राइम से सावधान रहें- पुलिस अधीक्षक श्री उपाध्याय
जबलपुर….पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय ने कहा कि लोग सायबर क्राइम से बचें, यदि कहीं कुछ ऐसी घटना होती है, तो तुरंत ही हेल्पलाइन नंबर 130 में कॉल करें या निकटतम थाने में सूचित करें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से करें। सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, किसी प्रकार का पिन, पासवर्ड आदि लिखकर न रखें नहीं किसी से साझा करें। अंजान व्यक्तियों द्वारा भेजे गये किसी लिंक पर क्लिक न करें, न ही कोई एप्लीकेशन इंस्टाल करें। ऑनलाइन मित्र द्वारा भेजा गया महंगा गिफ्ट आदि प्राप्त करने के लालच में कस्टम ड्यूटी, एक्सचेंज चार्ज आदि के नाम पर कभी भी पैसा जमा न करें। व्हाट्सएप या अन्य मैसेंजर पर आने वाले वीडियों काल को स्वीकार न करें, जब तक की आप संबंधित व्यक्ति को जानते न हों। अपनी निजी तस्वीरें, वीडियोज आदि सोशल मीडिया पर किसी के साथ साझा न करें। उन्होंने कहा कि एटीएम बूथ पर किसी अंजान व्यक्ति से सहायता न लें, हो सके तो किसी रिश्तेदार को अपने साथ ले जायें। किसी संस्थान, कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क की जानकारी के लिये उसकी अधिकृत वेबसाइट का प्रयोग करें। गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन से नंबर खोजकर संपर्क न करें। कभी -कभी अपराधी गलत नंबर देकर झांसे में ले लेते हैं। बैंक,बीमा कंपनी, कोषालय, पेंशन कार्यालय आदि के नाम से जीवन प्रमाण पत्र, पेन कार्ड या किसी अन्य प्रयोजन के लिये कॉल, एसएमएस, ई-मेल या व्हाटसएप मैसेज, प्रतिरूपण या धोखाधड़ी पूर्ण हो सकते हैं। ऐसे कॉल या मैसेज आने पर सीधे संबंधित कार्यालय जाकर संपर्क करें। कॉल पर किसी दस्तावेज या जानकारी का अदान-प्रदान न करें। जीवन बीमा पॉलिसी के बोनस या अन्य प्रलोभन के लिये कॉल आने पर सत्यापन प्रोसेसिंग फीस या अन्य चार्जेस के नाम पर किसी खाते में रूपये ट्रांसफर न करें, न ही कोई जानकारी प्रदान करें। सीधे जीवन बीमा कंपनी के प्रतिनिधि से अथवा कार्यालय में जाकर संपर्क करें। पुलिस या जांच ऐजेंसियों के नाम पर कॉल कर बच्चों या नाती-पोतों या किसी अपराध में गिरफ्तारी का भय दिखाकर पैसे की मांग करने वालों से सावधान रहें, किसी खाते में पैसे जमा न करें, डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नहीं हैं। सोशल मीडिया, व्हाटसएप, टेलीग्राम आदि पर इंवेस्टमेंट, टास्क, ट्रेडिंग आदि पर लाभ पहुंचाने के नाम पर ठगी की जा रही है। इस तरह के ग्रुप में न जुड़े न ही किसी तरह का पेमेंट करें।
