गोसलपुर में फ्लाईओवर निर्माण के दौरान हादसा, एक मज़दूर की मौत, दूसरा घायल
सिहोरा… खजरी बायपास स्थित गोपालपुर से ग्राम भदम की तरफ रेलवे फाटक के पास फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया यह हादसा शुक्रवार 12:00 बजे के लगभग का है क्रेन के टूटने से दो मज़दूर गंभीर रूप से घायल हो गए।


हादसे में मृतक:
राहुल पाल पिता का नाम: उपेंद्र चंद्रपाल उम्र: 22 वर्ष
निवासी: उत्तरदिनापूर, पश्चिम बंगाल
इलाज के दौरान राहुल पाल की मौत हो गई।
घायल मज़दूर:
• नाम: हिरेंद्रसिंह पाल पिता का नाम: झरुवा पाल उम्र: 26 वर्ष
निवासी: उत्तरदिनापूर, पश्चिम बंगाल
हिरेंद्रसिंह पाल को गंभीर चोटें आई हैं, खासकर सिर में। उनका जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे का कारण:
फ्लाईओवर निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही क्रेन अचानक टूट गई, जिससे यह हादसा हुआ यह कार्य नरेन्द्र कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जा रहा
लेबर ठेकेदार प्रदीप पाल और कॉन्ट्रैक्टर( MD) नरेंद्र मिश्रा (भोपाल) कार्य देख रहे थे
नरेन्द्र कांट्रेक्शन के स्टाफ़ ने पुलिस को बिना सूचना दिए मृतक और घायल को लेकर जबलपुर लेकर भाग निकला
इससे यह प्रतीत होता है कि नरेन्द्र कंस्ट्रक्शन पूरे मामले को दबाने पर उतारू था
प्रशासन की कार्रवाई:
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी
राजेन्द्र सिंह मार्सकोले अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घायल मज़दूर का इलाज जारी है, और निर्माण कंपनी की लापरवाही की भी जांच की जा रही है।